Xiaomi ने चीन में अपने होम अप्लायंसेज पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए नया Mijia 550L Side-by-Side Refrigerator लॉन्च किया है। यह रिफ्रिजरेटर उन यूजर्स को टारगेट करता है जिन्हें बड़ी स्टोरेज क्षमता के साथ-साथ स्मार्ट और सेफ कूलिंग टेक्नोलॉजी चाहिए। इसका डिजाइन पूरी तरह मॉडर्न किचन लेआउट के हिसाब से तैयार किया गया है, जिसमें फ्रंट सर्फेस फ्लैट और मेट फिनिश में है। कुल 550 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी, ड्यूल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, सिल्वर आयन एंटीबैक्टीरियल डिओडोराइजेशन और नो-फ्रॉस्ट कूलिंग जैसे कई हाईलाइट फीचर्स इसमें मिलते हैं।
Xiaomi Mijia 550L रेफ्रिजरेटर की कीमत चीन में 1,899 युआन (लगभग 22,700 रुपये) रखी गई है। यह JD.com पर
उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल इसे केवल चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। ग्लोबल लॉन्च या भारत में इसके आने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रेफ्रिजरेटर की कुल क्षमता 550 लीटर है, जिसमें से 332 लीटर रेफ्रिजरेशन और 218 लीटर फ्रीजर के लिए दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्पेस तीन लोगों के परिवार के लिए दो हफ्ते तक का खाना स्टोर करने के लिए काफी है। इसके अलावा इसमें चार बड़े दराज और छह चौड़े बॉटल रैक मिलते हैं, जो इसे डेली यूज के लिए और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाते हैं।
खास बात यह है कि Xiaomi ने इसमें सिल्वर आयन डिओडोराइजेशन सिस्टम दिया है, जो 99.99% तक बैक्टीरिया को खत्म करने का दावा करता है। साथ ही 90% से ज्यादा स्मेल भी खत्म हो जाती है। यह सिस्टम सीधे रेफ्रिजरेशन चैंबर में दिया गया है जिससे खाने में ताजगी बनी रहती है और दुर्गंध नहीं आती।
फ्रीजर की बात करें तो यह 12 घंटे में 7 किलो और पूरे दिन में लगभग 14 किलो मीट को फ्रीज कर सकता है। दोनों सेक्शन में तापमान कंट्रोल के लिए ड्यूल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है। Xiaomi का दावा है कि यह रेफ्रिजरेटर एनर्जी एफिशिएंसी लेवल 1 सर्टिफाइड है और हर साल लगभग 8.3% बिजली की बचत कर सकता है।
इसके अंदर नो-फ्रॉस्ट एयर कूलिंग सिस्टम और फ्लैट एयर डक्ट डिजाइन है, जो समान रूप से ठंडा बनाए रखता है और फ्रॉस्ट जमने से बचाता है। कंपनी ने यह भी बताया कि इसका नॉइज लेवल काफी कम है।