Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर

Xiaomi ने “Baby Care Edition” स्मार्ट कैमरा के साथ आने वाले मॉनिटर में 5-इंच साइज की स्क्रीन मिलती है, जो 720p HD तस्वीरें दिखाती है, जबकि कैमरा 2880 x 1620 रिजॉल्यूशन में एक्टिविटी कैप्चर करता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 2 मई 2024 21:11 IST
ख़ास बातें
  • इसकी चीन में 769 युआन (करीब 9,000 रुपये) कीमत
  • कैमरे का AI एल्गोरिदम बच्चे की मुस्कुराहट डिटेक्ट कर सकता है
  • बच्चे का रोना, उसकी आवाज और यहां तक की खांसी को भी पहचान सकता है
Xiaomi ने चीन में एक स्मार्ट कैमरा लॉन्च किया है, जिसे स्पेशली बच्चों की देखभाल के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसका नाम "Baby Care Edition" रखा है, जो माता-पिता को उनके छोटे बच्चों पर नजर रखने की सुविधा देगा। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई है और यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस फीचर्स के साथ आता है। कैमरा बच्चे के रोने या आवाज को तो मॉनिटर करता ही है, साथ ही खास बात यह है कि यह उसके खांसने की आवाज पर भी एक्टिव हो जाता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi ने “Baby Care Edition” स्मार्ट कैमरा को चीन में 769 युआन (करीब 9,000 रुपये) कीमत के साथ कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर बेचा जा रहा है। इसे पिछले महीने क्राउडफंडिंग पर उपलब्ध कराया गया था।

खासियतों की बात करें, तो इस स्मार्ट कैमरा की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद AI फीचर्स हैं। कंपनी दावा करती है कि कैमरा बच्चे का रोना, उसकी आवाज और यहां तक की खांसी को भी पहचान सकता है और इसके बाद माता-पिता को सूचित करता है। यूजर्स इस कैमरा को Mi Home ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, जो उन्हें वर्चुअल "प्ले एरिया" सेट करने की सुविधा देता है। इसके बाद, यदि बच्चा तय क्षेत्र से बाहर जाता है या इसमें वापस आता है, तो स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन अलर्ट मिलता है।

कैमरे में दो ऑपरेशन मोड हैं: लोकल और ऑनलाइन। ऑफलाइन मोड में इंटरनेट कनेक्शन के बिना मॉनिटर को सीधे कैमरे से जोड़ा जा सकता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि तस्वीरें कभी भी क्लाउड पर ना जाएं। ऑनलाइन मोड Mi Home ऐप के जरिए तस्वीरों या लाइव एक्टिविटी को रिमोटली एक्सेस करने के लिए उपलब्ध कराता है।

इसके साथ आने वाले मॉनिटर में 5-इंच साइज की स्क्रीन मिलती है, जो 720p HD तस्वीरें दिखाती है, जबकि कैमरा 2880 x 1620 रिजॉल्यूशन में एक्टिविटी कैप्चर करता है। यह डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz/5GHz) को सपोर्ट करता है और तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है - माइक्रोएसडी कार्ड, NAS ट्रांसफर और क्लाउड स्टोरेज (पेड मेंबरशिप)। यह डिवाइस 10 घंटे लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। "बेबी केयर एडिशन" कैमरे का AI एल्गोरिदम बच्चे की मुस्कुराहट डिटेक्ट कर सकता है और उसे तुरंत रिकॉर्ड करता है।
Advertisement

प्राइवेसी फीचर्स की बात करें, तो इसमें कैमरा के एंगल को केवल मैनुअल रूप से एडजस्ट किया जा सकता है, जो सुनिश्चित करता है कि यदि कैमरा हैक होता है, तो कोई भी इसे रिमोटली पैन नहीं कर सके। इसके अलावा, Mi Home ऐप पर ऐसे एरिया सेट किए जा सकते हैं, जहां यह कैमरा रिकॉर्डिंग बंद कर देता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मुंबई के सॉफ्टवेयर डेवलपर की Apple Watch Ultra ने समु्द्र में बचाई जान, स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था हादसा
  2. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  3. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  4. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  2. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  4. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  5. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  6. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  7. Facebook, Instagram चलाने वालों पर 16 दिसंबर से होगा बड़ा असर, Meta AI के साथ बातचीत का डाटा होगा इस्तेमाल
  8. Nubia Z80 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक: फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर, सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फोन!
  9. Redmi Pad 2 Pro 5G vs OnePlus Pad 3 vs Samsung Galaxy Tab S10 FE: जानें कौन सा टैबलेट है बेस्ट
  10. UPI पेमेंट्स पर लगेंगे चार्ज? जानें क्या बोलें RBI गवर्नर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.