• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5 इंच का मॉनिटर

Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर

Xiaomi ने “Baby Care Edition” स्मार्ट कैमरा के साथ आने वाले मॉनिटर में 5-इंच साइज की स्क्रीन मिलती है, जो 720p HD तस्वीरें दिखाती है, जबकि कैमरा 2880 x 1620 रिजॉल्यूशन में एक्टिविटी कैप्चर करता है।

Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर
ख़ास बातें
  • इसकी चीन में 769 युआन (करीब 9,000 रुपये) कीमत
  • कैमरे का AI एल्गोरिदम बच्चे की मुस्कुराहट डिटेक्ट कर सकता है
  • बच्चे का रोना, उसकी आवाज और यहां तक की खांसी को भी पहचान सकता है
विज्ञापन
Xiaomi ने चीन में एक स्मार्ट कैमरा लॉन्च किया है, जिसे स्पेशली बच्चों की देखभाल के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसका नाम "Baby Care Edition" रखा है, जो माता-पिता को उनके छोटे बच्चों पर नजर रखने की सुविधा देगा। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई है और यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस फीचर्स के साथ आता है। कैमरा बच्चे के रोने या आवाज को तो मॉनिटर करता ही है, साथ ही खास बात यह है कि यह उसके खांसने की आवाज पर भी एक्टिव हो जाता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi ने “Baby Care Edition” स्मार्ट कैमरा को चीन में 769 युआन (करीब 9,000 रुपये) कीमत के साथ कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर बेचा जा रहा है। इसे पिछले महीने क्राउडफंडिंग पर उपलब्ध कराया गया था।

खासियतों की बात करें, तो इस स्मार्ट कैमरा की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद AI फीचर्स हैं। कंपनी दावा करती है कि कैमरा बच्चे का रोना, उसकी आवाज और यहां तक की खांसी को भी पहचान सकता है और इसके बाद माता-पिता को सूचित करता है। यूजर्स इस कैमरा को Mi Home ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, जो उन्हें वर्चुअल "प्ले एरिया" सेट करने की सुविधा देता है। इसके बाद, यदि बच्चा तय क्षेत्र से बाहर जाता है या इसमें वापस आता है, तो स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन अलर्ट मिलता है।

कैमरे में दो ऑपरेशन मोड हैं: लोकल और ऑनलाइन। ऑफलाइन मोड में इंटरनेट कनेक्शन के बिना मॉनिटर को सीधे कैमरे से जोड़ा जा सकता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि तस्वीरें कभी भी क्लाउड पर ना जाएं। ऑनलाइन मोड Mi Home ऐप के जरिए तस्वीरों या लाइव एक्टिविटी को रिमोटली एक्सेस करने के लिए उपलब्ध कराता है।

इसके साथ आने वाले मॉनिटर में 5-इंच साइज की स्क्रीन मिलती है, जो 720p HD तस्वीरें दिखाती है, जबकि कैमरा 2880 x 1620 रिजॉल्यूशन में एक्टिविटी कैप्चर करता है। यह डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz/5GHz) को सपोर्ट करता है और तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है - माइक्रोएसडी कार्ड, NAS ट्रांसफर और क्लाउड स्टोरेज (पेड मेंबरशिप)। यह डिवाइस 10 घंटे लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। "बेबी केयर एडिशन" कैमरे का AI एल्गोरिदम बच्चे की मुस्कुराहट डिटेक्ट कर सकता है और उसे तुरंत रिकॉर्ड करता है।

प्राइवेसी फीचर्स की बात करें, तो इसमें कैमरा के एंगल को केवल मैनुअल रूप से एडजस्ट किया जा सकता है, जो सुनिश्चित करता है कि यदि कैमरा हैक होता है, तो कोई भी इसे रिमोटली पैन नहीं कर सके। इसके अलावा, Mi Home ऐप पर ऐसे एरिया सेट किए जा सकते हैं, जहां यह कैमरा रिकॉर्डिंग बंद कर देता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS पर आया नजर, जानें स्पेसिफिकेशंस
  2. मास्‍क का गलत इस्‍तेमाल आपको कर सकता है बीमार, एक्‍सपर्ट ने दी चेतावनी
  3. Trump की सोशल मीडिया कंपनी लॉन्च कर सकती है क्रिप्टो पेमेंट सर्विस
  4. वैज्ञानिकों ने खींची मरते हुए तारे की पहली क्‍लोजअप तस्‍वीर, कैसे किया यह? जानें
  5. Vivo की X Fold 4 के लॉन्च की तैयारी, 6,000mAh की हो सकती है बैटरी
  6. चैटजीपीटी बनाने वाली OpenAI ला रही वेब ब्राउजर! Google के छूटेंगे पसीने?
  7. Ola में 500 नौकरियों को खतरा! विवादों के बीच बड़ी छंटनी की तैयारी में कंपनी
  8. भारत में ब्लॉक हुए विदेशी हैकर्स के 17,000 WhatsApp एकाउंट्स
  9. 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ TECNO POP 9 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. दूरदर्शन के OTT ‘वेव्‍स’ का सबसे सस्‍ता सब्‍सक्र‍िप्‍शन सिर्फ Rs 30 में, और कौन-कौन से प्‍लान? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »