Wikipedia के एडिटर्स के एक ग्रुप ने नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) को वर्क ऑफ आर्ट की कैटेगरी में डालने के खिलाफ वोट किया है। हालांकि, सही जानकारियों की कमी के कारण, इस मुद्दे को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और इसके ऊपर बाद में चर्चा की जाएगी। पिछले साल दिसंबर के अंत में, "जीवित कलाकारों द्वारा सबसे महंगी आर्ट सेल" के विषय पर एक बड़ी ऑनलाइन बहस छिड़ गई थी। बता दें, विकिपीडिया एक निःशुल्क, यूज़र-जनरेटिड इंफोर्मेशन वेबसाइट है, जिसके कंटेंट को कोई भी एडिट कर सकता है, इसलिए इसके एडिटर्स की संख्या बहुत बड़ी है।
एडिटर जोनस (Jonas) ने एक
सर्वे पेज पर लिखा है कि "विकिपीडिया वास्तव में यह तय नहीं कर सकता है कि आर्ट के रूप में किसे कैटेगराइज़ किया जाना चाहिए या किसे नहीं, और यही वजह है कि NFT को आर्ट की लिस्ट में रखना चीजों को बहुत आसान बनाता है। एनएफटी की अपनी लिस्ट है, जिसे आर्टिकल में जोड़ा जाना चाहिए।"
NFT ब्लॉकचेन नेटवर्क पर सेव किए गए आर्टवर्क, सॉन्ग, स्पोर्ट्स मोमेंट और वीडियो गेम के साथ-साथ कई अन्य चीज़ों का डिजिटल रूप है।
अक्टूबर 2021 में, रैपर स्नूप डॉग (Snoop Dogg) ने "God Mode" नाम का एक Fidenza डिज़िटल आर्टवर्क नंबर 938 खरीदा था, जिसे इस मार्केट के इतिहास में पहला सबसे महंगा एनएफटी माना जाता है। इसकी कीमत 8.5 मिलियन डॉलर (लगभग 63 करोड़ रुपये) थी।
Wikipedia पर, एडिटर्स के बीच चर्चा एक उलझन के इर्द-गिर्द घूमती रही क क्या एक NFT को आर्ट का रूप माना जा सकता है या यह केवल एक टोकन है, जो मुख्य आर्ट से अलग है।
इस मुद्दे पर बहस का पात्र बने छह एडिटर्स में से पांच ने NFT को आर्टवर्क के रूप में कैटेगराइज़ करने के खिलाफ वोट किया।
इसके बाद, 12 जनवरी को एक फैसला लिया गया, जिसमें कहा गया कि टॉप आर्ट सेल्स की लिस्ट में से Beeple की $69 मिलियन (लगभग 510 करोड़ रुपये) की एनएफटी की सेल के कंटेंट को हटाया जाए और इस मुद्दे को बहस के लिए बाद में फिर से खोला जाए।
क्योंकि विकिपीडिया पर कोई भी लिख सकता है, इसलिए शायद NFT समुदाय के सदस्य खुद इस मुद्दे का निष्कर्ष निकाल सकते हैं।