Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार अपने फीचर्स में बदलाव करते हुए यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाता रहता है।
Photo Credit: Unsplash/Dima Solomin
Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार अपने फीचर्स में बदलाव करते हुए यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाता रहता है। कई ऐसे फीचर्स भी मौजूद हैं, जिनके बारे में यूजर्स को खबर नहीं है। मगर वॉट्सऐप कई दमदार फीचर्स को पेश करता है जिससे चैटिंग आसान होती है और सुरक्षा बेहतर हो जाती है। WhatsApp अब काफी अपग्रेड हो चुका है। यूजर्स बेहतर फोटो शेयर करने से लेकर समरी के लिए एआई का उपयोग कर सकते हैं। एक प्रकार से ऐप ज्यादा पावरफुल और यूजर्स के अनुकूल होता जा रहा है। इन टूल के जरिए यूजर्स का मैसेजिंग अनुभव बेहतर किया जा रहा है और सुरक्षित को मजबूत किया जा रहा है।
पासकी से सिक्योरिटी मजबूत
WhatsApp पर यूजर्स को पासकी उपयोग करके अकाउंट को सुरक्षित रखने की सुविधा मिलती है। हर बार लॉगिन करते हुए कोड डालने की जगह ऐप पहचान को कंफर्म करने के लिए फोन के फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का उपयोग कर सकता है। ऐसे में अन्य किसी व्यक्ति के लिए आपके WhatsApp तक एक्सेस कठिन हो जाता है, चाहे उसे सिम कार्ड मिल जाए या किसी अन्य डिवाइस पर नंबर रजिस्टर करने का प्रयास किया जाए।
बेस्ट क्वालिटी में फोटो और वीडियो शेयरिंग
आज के समय में वॉट्सऐप से हाई क्वालिटी में फोटो और वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलती है। इसके जरिए कलर, डिटेल और क्लैरिटी बरकरार रहती है। यूजर्स सेटिंग में एचडी अपलोड चुनने के बाद फोटो और वीडियो को समान क्वालिटी में रख सकते हैं।
एक फोन पर एक से ज्यादा अकाउंट का उपयोग
एआई वाली मैसेज समरी
WhatsApp अब AI बेस्ड समरी प्रदान करता है। इससे आपने जो मैसेज अभी तक नहीं पढ़ें हैं उन मैसेज को क्विक ओवरव्यू कर सकते हैं। इससे यूजर्स को सैकड़ों मैसेज को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी और एक छोटी समरी में मुख्य बातचीत का पता चल जाएगा। यह फीचर समय की काफी बचत करता है और अपडेट रहने में मदद मिलती है।
चैट के अंदर ही मैसेज ट्रांसलेशन
अगर आप वॉट्सऐप पर किसी अन्य भाषा वाले व्यक्ति से बात कर रहे हैं तो यह आपके लिए आसान हो जाता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म चैट के अदंर ही मैसेज को सीधे ट्रांसलेट करने की सुविधा प्रदान करता है। यूजर्स को मैसेज कॉपी करके किसी अन्य ऐप में पेस्ट करके ट्रांसलेट करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना है और ट्रांसलेट ऑप्शन सामने आएगा। आपको उसका चयन करना है और अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट करना है। इसके अलावा यूजर्स लैंग्वेज पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे ट्रांसलेशन आसान हो जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी