ई-कॉमर्स साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट को धोखा देने के आरोप में दो छात्रों को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि ये दोनों ही छात्र पहले इलेकट्रॉनिक्स गैजेट ऑर्डर करते थे, फिर उन्हें वापस करने के नाम पर गैजेट की जगह पार्सल में बालू भरकर कंपनियों को वापस कर देते थे।
हैदराबाद पुलिस ने बताया है कि भरोसेमंद जानकारी के आधार पर कमिश्नर टास्क फोर्स की सेंट्रल ज़ोन टीम ने यहिया मोहम्मद इशक और मोहम्मद शाहरोज़ अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार किया।
दोनों ही आरोपी रिश्तेदार हैं और उनके घर महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में हैं। पिछले एक साल से इशक हैदराबाद के गोलकूंडा में रह रहा था और अमेज़न की साइट पर खुद को किताब विक्रेता के तौर पर रजिस्टर किया था। पिछले चार महीनों में दोनों आरोपी ने मिलकर फ्लिपकार्ट और अमेज़न की साइट पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, डीवीडी जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम के ऑर्डर बुक किए थे।
पुलिस ने बताया, योजना के मुताबिक जब भी इन ई-कॉमर्स कंपनियों का प्रतिनिधि ऑर्डर की डिलिवरी के लिए आता तो पहले इशक ऑर्डर लेता। इस दौरान उसका जीजा अंसारी डिलिवरी ब्वॉय के साथ घर के बाहर रहता। इसके बाद इशक डेबिट कार्ड लाने के बहाने अंदर जाता और बहुत ही चतुराई से प्रार्सल के सील को खोलकर उसके अंदर से प्रोडक्ट निकाल लेता। और उसके बदले में बराबर वज़न का बालू डाल देता। इसके बाद पार्सल को फिर से सील कर देता।
पुलिस ने बताया, ''इसके बाद वह घर के बाहर डेबिट कार्ड और पार्सल के साथ आता। जब डिलिवरी ब्वॉय डेबिट कार्ड को स्वाइप करता तो पेमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती। इसके बाद इशक पार्सल को डिलिवरी ब्वॉय को वापस कर देता।''
इन दोनों शख्स ने इस तरह से तीन महंगे मोबाइल, एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की चपत लगाई थी। पुलिस ने इन सामान को आरोपियों से जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।