YouTube पर जुड़वा भाइयों ने पोस्ट किया था फर्जी बैंक डकैती का वीडियो, हो सकती है 4 साल की जेल

दोनों भाइयों ने इस बैंक डकैती के फेक वीडियो में आसपास खड़े लोगों और उबर कैब ड्राइवर के सामने खुद को अपराधी के तौर पर प्रस्तुत किया था, जो कि बैंक लूटकर निकले हैं

विज्ञापन
Tanishka Sodhi, अपडेटेड: 6 अगस्त 2020 18:28 IST
ख़ास बातें
  • Stokes भाइयों ने वीडियो में खुद को दिखाया था अपराधी
  • अक्टूबर 2019 में दोनों यूट्यूबर्स ने फर्जी बैंक डकैती का वीडियो बनाया
  • Stokes Twins के चैनल्स पर 4.81 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं

आरोप सिद्ध होने पर Stokes Twins को हो सकती है 4 साल की जेल

एलेन और एलेक्स स्टोक्स दो मशहूर यूट्यूब प्रेंकस्टर्स हैं, जो इंटरनेट पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए मजाकिया प्रैंक वीडियो बनाते हैं। हालांकि, अब इन दो जुड़वा भाइयों पर उनका यही काम भारी पड़ गया है। दरअसल, इन ट्यूबर भाइयों ने अक्टूबर 2019 में इंटरनेट पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए बैंक डकैती जैसे संगीन अपराध का एक फेक वीडियो बनाकर साझा किया था। यह मामला कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी के इरविन शहर का है। ऑरेंज काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने एक प्रेस रिलीज़ ज़ारी करते हुए, इन दोनों भाइयों पर आरोप पेश किए हैं, जिसमें कहा गया है कि यदि स्टोक्स भाइयों पर लगे आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो दोनों को अधिकतम 4 साल की जेल होगी। इन भाइयों को स्टोक्स ट्विन्स कहा जाता है, जिनके यूट्यूब चैनल के 4.81 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

Orange County District Attorney के कार्यालय द्वारा ज़ारी की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, दोनों भाइयों ने इस बैंक डकैती के फेक वीडियो में आसपास खड़े लोगों और उबर कैब ड्राइवर के सामने खुद को अपराधी के तौर पर प्रस्तुत किया था, जो कि बैंक लूटकर निकले हैं। वीडियो में 23 वर्षीय भाइयों ने काला मास्क पहना हुआ था और हाथ में कैश से भरा बैग लिया हुआ था। वह उबर कैब ड्राइवर से उन्हें वहां से बचाकर निकालने का दवाब बना रहे थे। फिलहाल, बैंक डकैती वाला यह फेक वीडियो उपलब्ध नहीं है।

तुरंत घटना स्थल पर इरविन पुलिस पहुंची और उन्होंने बंदूक की नोक पर कैब ड्राइवर को कैब से निकलने को कहा, हालांकि बाहर निकलते ही ड्राइवर ने साफ किया कि वह इस डैकेती में शामिल नहीं हैं। जैसे कि पुलिस को पता चला कि यह केवल एक प्रैंक था, वैसे ही उन्होंने दोनों भाइयों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही यूट्यूबर्स ने एक बार फिर एक यूनिवर्सिटी में इस तरह की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को इमरजेंसी कॉल आया, जिसमें उन्हें बैंक डकैती की जानकारी दी गई थी।

ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी Todd Spitzer ने अपने बयान में लिखा कि यह कोई प्रैंक नहीं बल्कि एक अपराध है, जिसके तहत किसी को भी गंभीर रूप चोट आ सकती है। यहां तक कोई मारा भी जा सकता है।

एलन और एलेक्स स्टोक्स पर अक्टूबर 2019 में हुई घटना के तहत झूठी रिपोर्ट करने, गलत व्यवहार, धोड़ाधड़ी व छल के आरोप लगाए गए हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , YouTube, Stokes Twins, Google
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda ने पेश की WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 130 किलोमीटर की रेंज
  2. Xiaomi 15T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 5,500mAh बैटरी
  3. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  4. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  5. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  6. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  7. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
  8. Moto G36 बड़ी 6,790 बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  9. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
  10. Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.