YouTube पर जुड़वा भाइयों ने पोस्ट किया था फर्जी बैंक डकैती का वीडियो, हो सकती है 4 साल की जेल

दोनों भाइयों ने इस बैंक डकैती के फेक वीडियो में आसपास खड़े लोगों और उबर कैब ड्राइवर के सामने खुद को अपराधी के तौर पर प्रस्तुत किया था, जो कि बैंक लूटकर निकले हैं

विज्ञापन
Tanishka Sodhi, अपडेटेड: 6 अगस्त 2020 18:28 IST
ख़ास बातें
  • Stokes भाइयों ने वीडियो में खुद को दिखाया था अपराधी
  • अक्टूबर 2019 में दोनों यूट्यूबर्स ने फर्जी बैंक डकैती का वीडियो बनाया
  • Stokes Twins के चैनल्स पर 4.81 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं

आरोप सिद्ध होने पर Stokes Twins को हो सकती है 4 साल की जेल

एलेन और एलेक्स स्टोक्स दो मशहूर यूट्यूब प्रेंकस्टर्स हैं, जो इंटरनेट पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए मजाकिया प्रैंक वीडियो बनाते हैं। हालांकि, अब इन दो जुड़वा भाइयों पर उनका यही काम भारी पड़ गया है। दरअसल, इन ट्यूबर भाइयों ने अक्टूबर 2019 में इंटरनेट पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए बैंक डकैती जैसे संगीन अपराध का एक फेक वीडियो बनाकर साझा किया था। यह मामला कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी के इरविन शहर का है। ऑरेंज काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने एक प्रेस रिलीज़ ज़ारी करते हुए, इन दोनों भाइयों पर आरोप पेश किए हैं, जिसमें कहा गया है कि यदि स्टोक्स भाइयों पर लगे आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो दोनों को अधिकतम 4 साल की जेल होगी। इन भाइयों को स्टोक्स ट्विन्स कहा जाता है, जिनके यूट्यूब चैनल के 4.81 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

Orange County District Attorney के कार्यालय द्वारा ज़ारी की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, दोनों भाइयों ने इस बैंक डकैती के फेक वीडियो में आसपास खड़े लोगों और उबर कैब ड्राइवर के सामने खुद को अपराधी के तौर पर प्रस्तुत किया था, जो कि बैंक लूटकर निकले हैं। वीडियो में 23 वर्षीय भाइयों ने काला मास्क पहना हुआ था और हाथ में कैश से भरा बैग लिया हुआ था। वह उबर कैब ड्राइवर से उन्हें वहां से बचाकर निकालने का दवाब बना रहे थे। फिलहाल, बैंक डकैती वाला यह फेक वीडियो उपलब्ध नहीं है।

तुरंत घटना स्थल पर इरविन पुलिस पहुंची और उन्होंने बंदूक की नोक पर कैब ड्राइवर को कैब से निकलने को कहा, हालांकि बाहर निकलते ही ड्राइवर ने साफ किया कि वह इस डैकेती में शामिल नहीं हैं। जैसे कि पुलिस को पता चला कि यह केवल एक प्रैंक था, वैसे ही उन्होंने दोनों भाइयों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही यूट्यूबर्स ने एक बार फिर एक यूनिवर्सिटी में इस तरह की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को इमरजेंसी कॉल आया, जिसमें उन्हें बैंक डकैती की जानकारी दी गई थी।

ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी Todd Spitzer ने अपने बयान में लिखा कि यह कोई प्रैंक नहीं बल्कि एक अपराध है, जिसके तहत किसी को भी गंभीर रूप चोट आ सकती है। यहां तक कोई मारा भी जा सकता है।

एलन और एलेक्स स्टोक्स पर अक्टूबर 2019 में हुई घटना के तहत झूठी रिपोर्ट करने, गलत व्यवहार, धोड़ाधड़ी व छल के आरोप लगाए गए हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , YouTube, Stokes Twins, Google
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lenovo ने सस्ता मॉनिटर 144Hz रिफ्रेश रेट, 24.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z11 Turbo लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 7600mAh बैटरी के साथ! डिजाइन से उठा पर्दा
  2. Oppo Pad Air 5 लॉन्च हुआ 10,050mAh बैटरी, 12GB रैम जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  3. 4K हुआ पुराना! Samsung लाई दुनिया का पहला 6K मॉनिटर, 1040 Hz का रिफ्रेश रेट, 3D गेमिंग जैसे फीचर्स
  4. Lenovo ने सस्ता मॉनिटर 144Hz रिफ्रेश रेट, 24.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  5. WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
  6. सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
  7. Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर
  8. Tata Motors ने बनाया रिकॉर्ड, बेचे 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 
  9. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
  10. Digtal Arrest Case: पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 85 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 9 करोड़, इस तरह के स्कैम से सावधान!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.