Toyota Kirloskar Motor ने घोषणा की है कि कंपनी 1 अप्रैल, 2024 से चुनिंदा मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा। कंपनी कुछ कारों के कुछ वेरिएंट पर कीमतों में एक प्रतिशत तक वृद्धि करने के लिए तैयार है। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च की वजह बताई है। आइए Toyota की कारों की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस साल कारों की कीमतों में
Toyota ने दूसरी बार बढ़ोतरी की है जो कि जनवरी 2024 में हुई थी। इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी जो कि अगले महीने से लाइनअप में लागू होगी। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी न्यूनतम हो सकती है, लेकिन इसका असर Toyota Fortuner, Hilux, Innova Hycross, Innova Crysta, Urban Cruiser Hyryder और Glanza पर पड़ने की उम्मीद है।
एक स्टेटमेंट में ऑटोमेकर ने कहा कि "Toyota Kirloskar Motor ने आज घोषणा की है कि कंपनी 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी अपनी कारों के कुछ ग्रेड की कीमतों में बढ़ोतरी करने का प्लान बना रही है। अनुमानित 1 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ इस कदम को बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।"
नए वित्तीय वर्ष के आसपास कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है और ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में और अन्य वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ाएंगे। Toyota भी 3 अप्रैल को Maruti Suzuki Fronx पर बेस्ड अपनी नई कार पेश करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च पर मॉडल को टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर नाम दिया जा सकता है और यह कीमत में बढ़ोतरी की वजह होगी। ऑटोमेकर
Innova Hycross पेट्रोल में नया GX (O) वेरिएंट भी आएगा, जिसे ब्रांड वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।