180 km रेंज वाली Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र Rs. 75 में करें बुक, जानें कैसे?

Kratos की कीमत 1,07,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे, FAME-II सब्सिडी सहित) है, जबकि प्रीमियम Kratos R मॉडल 1,22,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे, FAME-II सब्सिडी सहित) में लॉन्च किया गया है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 12 अगस्त 2022 16:57 IST
ख़ास बातें
  • Kratos की कीमत 1,07,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे, FAME II सहित) है
  • Kratos R की कीमत 1,22,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे, FAME-II सहित) है
  • दोनों बाइक को 15 अगस्त तक मात्र 75 रुपये में बुक किया जा सकता है

Kratos की कीमत 1,07,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे, FAME-II सब्सिडी सहित) है

Tork Motors ने भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे मात्र 75 रुपये में बुक कर सकते हैं। ऑफर को सीमित समय के लिए पेश किया गया है। बता दें कि लॉन्च के बाद से Kratos इलेक्ट्रिक बाइक 999 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध थी। लेटेस्ट ऑफर की अवधि समाप्त होने के बाद, बुकिंग की राशि पहले की तरह 999 रुपये कर दी जाएगी। Kratos इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 180 km की मैक्सिम रेंज और 120 km की रियल वर्ल्ड रेंज देने का दावा करती है। प्रीमियम मॉडल की टॉप स्पीड 105 kmph है।
 

Tork Kratos को 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 75 रुपये में बुक किया जा सकता है। यह ऑफर 15 अगस्त तक के लिए वैलिड है। ऑफर की अवधि समाप्त होने के बाद इलेक्ट्रिक बाइक का बुकिंग अमाउट 999 रुपये हो जाएगा। इलेक्ट्रिक बाइक को केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है। 

Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे Kratos और Kratos R दो मॉडल में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1,07,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे, FAME-II सब्सिडी सहित) है, जबकि प्रीमियम R मॉडल 1,22,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे, FAME-II सब्सिडी सहित) में लॉन्च किया गया है। बता दें, Tork Motors ने पिछले महीने ही बाइक की डिलीवरी शुरू की, जिसमें कंपनी ने अपने पुणे मुख्यालय से ई-बाइक की शुरुआती 20 यूनिट्स का पहला बैच भेजा था।

पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tork Kratos और Tork Kratos-R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4 kWh बैटरी दी गई है जो कि अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग पावर जनरेट करती है। रेंज की बात की जाए तो कंपनी सिंगल चार्ज में 180 किमी की रेंज कहती है, लेकिन यह रियल वर्ल्ड में 120KM तक चल सकती है।

Tork Kratos मोटर साइकिल 7.5 kW पावर आउटपुट और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। स्पीड की बात करें तो यह 4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे है। Kratos-R की बात करें तो यह 9 kW की पावर और 38 Nm टॉर्क जरनेट कर सकती है। स्पीड की बात करें तो यह 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सिर्फ 3.5 सेकंड में पकड़ सकती है। कंपनी दावा करती है कि Kratos-R इलेक्ट्रिक बाइक 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है। Tork Kratos और Kratos-R में तीन राइडिंग मोड Eco, City और Sport मिलते हैं। राइडिंग मोड के मुताबिक, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज सिंगल चार्ज में 70 किमी, 100 किमी और 120 किमी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अनलिमिटेड डाटा, 22 OTT ऐप्स, 350+ TV चैनल, मात्र 1199 रुपये में Airtel दे रहा जमकर फायदे ही फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. अनलिमिटेड डाटा, 22 OTT ऐप्स, 350+ TV चैनल, मात्र 1199 रुपये में Airtel दे रहा जमकर फायदे ही फायदे
  2. Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में iPhone 16, 14 और 13 पर डिस्काउंट आया सामने, होगी हजारों में बचत
  3. हनी ट्रैप में फंसाकर कोलकाता के कारोबारी से 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो स्कैम
  4. Oben की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स पर 35,000 रुपये तक के बेनेफिट्स का ऑफर
  5. iPhone 17 vs Google Pixel 10 vs Vivo X200: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  6. चीन ने यहां भी बाजी मार ली! बनाया AI हाथ जो करेगा ऑपरेशन में मदद
  7. Amazon Great Indian Festival vs Flipkart Big Billion Days Sale 2025: यहां जानिए टाइमिंग, बैंक ऑफर और डील्स
  8. India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 आज शुरू, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण
  9. Poco M7 Plus 5G के नए RAM वेरिएंट की भारत में 22 सितंबर से होगी बिक्री
  10. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.