अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर Tesla एक ह्युमनॉइड रोबोट तैयार कर रही है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव, Elon Musk ने बताया कि इसकी बिक्री अगले वर्ष तक शुरू की जा सकती है। लेबर की कमी और दोहराए जाने वाले या खतरनाक कार्यों के लिए बहुत सी कंपनियां ह्युमनॉइड रोबोट्स का इस्तेमाल करने की योजना बना रही हैं। इनमें रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।
मस्क ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल में इनवेस्टर्स को बताया कि उनका अनुमान है कि
टेस्ला का Optimus कहा जाने वाला रोबोट इस वर्ष के अंत तक फैक्टरी में कार्य करने में सक्षम होगा। जापान की Honda और दक्षिण कोरिया की Hyundai Motor की Boston Dynamics कई वर्षों से ह्युमनॉइड रोबोट्स को डिवेलप कर रही हैं। बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल Microsoft और Nvidia की फंडिंग वाले स्टार्टअप Figure ने जर्मनी की लग्जरी कार मेकर BMW के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें BMW की अमेरिका की फैक्टरी में ह्युमनॉइड रोबोट्स को लगाया जाएगा। इससे पहले मस्क ने कहा था कि टेस्ला के बिजनेस में रोबोट्स की बिक्री एक बड़ा हिस्सा बन सकती है।
हालांकि, इससे पहले मस्क के कुछ बड़े वादे नाकाम हो चुके हैं। इनमें रोबोटैक्सी का नेटवर्क ऑपरेट करने की योजना शामिल है। टेस्ला ने सितंबर 2022 में अपने ऑप्टिमस रोबोट के पहले वर्जन को पेश किया था। इस वर्ष
कंपनी ने बाइपेडल रोबोट के दूसरे वर्जन का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें यह रोबोट कंपनी के प्लांट में एक टीशर्ट को फोल्ड करता दिखा था।
पिछले सप्ताह मस्क ने भारत का अपना विजिट टाल दिया था। इस विजिट में उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी मीटिंग होनी थी। मस्क का 21 अप्रैल को आने का कार्यक्रम था। बिलिनेयर मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था, "टेस्ला में काम का अधिक बोझ होने के कारण भारत का विजिट टालना पड़ रहा है लेकिन मैं मौजूदा वर्ष में इस विजिट का इंतजार कर रहा हूं।" टेस्ला के अलावा मस्क अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Starlink के लिए भी देश में बिजनेस शुरू करने की अनुमति मांग रहे हैं। इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया था कि केंद्र सरकार की ओर से स्टारलिंक को इस वर्ष की तीसरी तिमाही तक यह अनुमति मिलने का आश्वासन दिया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)