Simple Energy अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One की प्री-बुकिंग 15 अगस्त से शुरू करने वाली है। जैसा कि आप सभी जानते हैं हर साल 15 अगस्त देश अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाता है और इस साल देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। देश को आज़ादी 1947 में मिली थी और इसी को ध्यान में रखते हुए Simpe Energy ने भी प्री-बुकिंग की कीमत 1947 रुपये रखी है। स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक किया जाएगा। बता दें, इसी दिन Ola भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Scooter को भारत में पेश करने वाला है।
Simple Energy के CEO, Suhas Rajkumar ने अपने
ट्विटर हैंडल के जरिए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की 15 अगस्त से महज 1,947 रुपये में प्री-बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि जो ग्राहक इस स्कूटर को प्री-बुक करेंगे, प्रोडक्शन शुरू होने के बाद उन्हें प्राथमिकता के साथ डिलिवरी मिलेगी। जैसा कि हमने बताया, इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को 1,947 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। इसकी प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे से शुरू होगी। अच्छी बात यह है कि बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल होगा।
कंपनी इस स्कूटर को अलग-अलग फ़ेज के तहत लॉन्च करेगी, जिसमें से शुरुआत में इसे 13 राज्यों में लॉन्च किया जाएगा। सिंगल एनर्जी का यह स्कूटर कुछ जबरदस्त फीचर्स से लैस है। कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर अच्छी रेंज तो देगा ही, साथ ही इसमें भरपूर पावर भी होगी।
पावर और रेंज की बात करें, तो दावा किया जा रहा है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One electric scooter) सिंगल चार्ज मे 240 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम होगा। इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी होंगे। इसकी अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह महज 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकेगा। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये के बीच हो सकती है