इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Ryvid ने अपनी पहले प्रोडक्ट को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में दुनिया के सामने पेश किया है। इस मोटरसाइकिल का नाम Anthem रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन पारंपरिक मोटरसाइकिल से काफी अलग है। यह दिखने में आधुनिक लगती है और आपको भविष्य पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखाई जाने वाली बाइक की याद दिलाएगी। इसकी सिंगल चार्ज रेंज करीब 120 km और टॉप स्पीड 120 kmph बताई गई है।
Ryvid ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए Anthem की घोषणा की। कंपनी ने अपनी घोषणा में यह भी बताया कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की प्री-सेल 14 अगस्त से शुरू होगी। एंथम ईवी की कीमत 7,800 डॉलर (करीब 6.23 लाख रुपये) है। कंपनी ने शुरुआती 1,000 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को Launch Edition नाम दिया है, जिसपर 500 डॉलर की छूट भी मिलेगी। कंपनी की वेबसाइट पर
FAQ पेज में जानकारी दी गई है कि Anthem Launch Edition को डिलीवरी 2023 में गर्मियों में शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसका पावरट्रेन 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक में 4.3 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जिसकी बदौलत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ईको मोड में 75 मील (120 km) से ज्यादा की रेंज निकाल सकती है। कंपनी के अनुसार, स्पोर्ट मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ इसकी रेंज 50 मील (80 km) के आसपास हो जाएगी। बाइक की टॉप स्पीड 120km/h है।
इलेक्ट्रिक बाइक एक हल्के मुड़े हुए एल्यूमीनियम + स्टेनलेस स्टील शीट डिजाइन के साथ आती है। इसकी चेसिस का वजन 5.4kg है। राइडर इसमें अपने हिसाब से सीट को 4 इंच तक बढ़ा और घटा सकता है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर कीलेस इग्निशन, एलईडी लाइटिंग, 4.9 इंच का TFT डिस्प्ले और डुअल यूएसबी पोर्ट भी उपलब्ध हैं। बाइक का व्हील बेस 52-इंच (1,321 mm) है। इसमें पॉली चेन और HTD कार्बन बेल्ट से लैस ड्राइव सिस्टम मिलता है।