गूगल ने मंगलवार को भारतीय फैंस के लिए रियो ओलंपिक 2016 के लिए कई नए फीचर पेश किए। इन नए फीचर की मदद से अब यूज़र गूगल में सर्च करने पर फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी और खेल के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
गूगल पर जब आप 'ओलंपिक' या ऐसी ही कोई जानकारी सर्च करते हैं तो आपको गूगल सर्च या आपके गूगल ऐप के इन-डेप्थ रिज़ल्ट दिखेगा। इसके अलावा वहीं पर आप किसी देश, स्पोर्ट, इवेंट या खिलाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कंपनी ने
एक बयान में कहा कि इसके साथ ही गूगल के इस फीचर की मदद से आप सर्च पेज पर शेड्यूल किए गए किसी इवेंट, मेडल की गिनती, परिणाम और ट्रेंड कर रहे खिलाड़ी को खोज सकते हैं।
डेटा विजुअलाइज़ेशन के साथ ही गूगल ओलंपिक बेस्ड सर्च ट्रेंड को भी दिखाएगा। गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू के साथ ही यूज़र के दूर होने पर भी, यूज़र उन जगहों के बारे में जान सकते हैं जहां खिलाड़ी इतिहास रचेंगे और इसके साथ ब्राज़ील की सुंदर जगहों को भी देख सकते हैं।
इन गेम की झलक के लिए आप दुनिया भर के 60 से ज्यादा देशों में यूट्यूब पर आधिकारिक ब्रॉडकास्टर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो हाइलाइट देख सकते हैं।