• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • 500 KM की रेंज के साथ ये हैं भारत में उपलब्ध सभी हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार!

500 KM की रेंज के साथ ये हैं भारत में उपलब्ध सभी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार!

चाहे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) हो या इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर (Electric four-wheeler), वर्तमान में ये EV टेक्नोलॉजी शुरुआती दौर से गुज़र रही है।

500 KM की रेंज के साथ ये हैं भारत में उपलब्ध सभी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार!

Jaguar i-Pace के बेस ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये है

ख़ास बातें
  • Audi RS e-Tron GT, Porsche Taycan, Jaguar i-Pace लिस्ट में शामिल
  • Mercedes-Benz EQC भी देती है जबरदस्त परफॉर्मेंस
  • Taycan 2.8 सेकंड में पकड़ सकती है 0-100 kmph की रफ्तार
विज्ञापन
भारत में इलेक्ट्रिक कार (Electric cars in India) की दिवानगी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। पिछले कुछ समय में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में कदम रखा है और आने वाले वर्षों में हम कई लोकप्रिय कंपनियों की नए इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स देखने वाले हैं। चाहे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) हो या इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर (Electric four-wheeler), वर्तमान में ये EV टेक्नोलॉजी शुरुआती दौर से गुज़र रही है। हालांकि, Porsche, Mercedes Benz, Jaguar समेत कई ब्रांड्स हैं, जो हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार (High performance electric cars in India) पर फोकस कर रही हैं। ये कार चंद सेकंड में रॉकेट की रफ्तार पड़ने में सक्षम हैं। केवल पावर नहीं, ये इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में भी अव्वल हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि भारत में सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियां कौन सी हैं और इन्हें खरीदना आपकी जेब पर कितना भारी पड़ेगा, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना न भूलें।
 

High Performance Electric Cars in India 2021

Porsche Taycan

Porsche ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। यह कार दिखने में खूबसूरत है और इसमें फीचर्स के मामले में शायद ही आपको कोई कमी महसूस हो। पोर्श ने इस कार को चार मॉडल्स में पेश किया है, जिसमें Taycan, Taycan 4S, Turbo और Turbo-S शामिल हैं। Taycan 4S, Turbo और Turbo-S मॉडल में एक 'Cross Turismo' ट्रिम भी उपलब्ध होगा। कार को 1.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Taycan EV का टॉप मॉडल 560kW (761PS) की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी बदौलत यह मॉडल मात्र 2.8 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। कार सिंगल चार्ज में 484 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
 

Audi RS e-Tron GT

Audi RS e-Tron GT और Porsche Taycan एक-दूसरे के काफी समान है। ये दोनों इलेक्ट्रिक कार दिखने में भी एक दूसरे से काफी मेल खाती हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में मौजूद इंजन 646 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसकी बदौलत RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक कार 3.3 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। कार को सिंगल चार्ज में अधिकतम 500 किलोमीटर चला सकते हैं। हालांकि, यह कार भी Taycan की तरह आपकी जेब पर काफी भारी पड़ेगी। Audi RS e-Tron GT की भारत में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
 

Jaguar I-Pace

यदि आपको नहीं पता, तो बता दें कि Jaguar Tata ग्रुप का हिस्सा है और इस कंपनी की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार I-Pace भारत में मौजूद है। यह फुल साइज़ सेडान कार है, जो 90kWh EV400 मोटर पर काम करती है। यह मोटर 394.26bhp की पीक पावर और 696Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 200 Kmph है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 4.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें तमाम लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये, मिड ट्रिम की कीमत 1.08 करोड़ रुपये और टॉप ट्रिम की कीमत 1.12 करोड़ रुपये है।
 

Mercedes-Benz EQC

Mercedes-Benz ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक हाई-परफॉर्मेंस कार को EQC के रूप में उतारा है। इस कार का मुख्य आकर्षण लग्ज़री इंटीरियर और फीचर्स है, लेकिन परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार भी किसी से कम नहीं है। Mercedes-Benz EQC में मौजूद इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 300kW (408 hp) का आउटपुट देता है, जिसकी बदौलत यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5.1 सेकंड का समय लेती है। इसमें मौजूद 80 kWh क्षमता की बैटरी कार को सिंगल चार्ज में 414 किलोमीटर तक की रेंज निकाल कर दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में शुरुआती कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिटकॉइन में बढ़ी कंपनियों की दिलचस्पी, MicroStrategy ने की 1.5 अरब डॉलर की खरीदारी
  2. EV के लिए सब्सिडी में फ्रॉड को लेकर Hero Electric सहित 3 कंपनियों पर कसा शिकंजा 
  3. Xiaomi Sound Outdoor स्‍पीकर 9 दिसंबर को होंगे लॉन्च, जानें प्रमुख खूबियां
  4. iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  5. 40 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्‍च हुए HONOR EarBuds X8, जानें प्राइस
  6. Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 टैबलेट 10200mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. 7000mAh बैटरी वाला Realme Neo7 दिखा गीकबेंच पर, और एक फीचर का खुलासा
  8. Blinkit से Sony PS5 कर डाला ऑर्डर, फ्री मिली हींग गोली, पोस्ट हुई वायरल
  9. Motorola का G35 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.7 इंच का डिस्प्ले
  10. Realme GT 7 Pro के बाद iQOO 13 भारत में लॉन्‍च हुआ ‘स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट’ प्रोसेसर के साथ, जानें प्राइस-फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »