Paytm ने लॉन्च किया सोलर-पावर्ड पेमेंट साउंडबॉक्स, सूरज की रोशनी से दिनभर चलेगा!

Paytm का कहना है कि Solar Soundbox में Paytm QR कोड के जरिए UPI और Rupay क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 फरवरी 2025 20:57 IST
ख़ास बातें
  • Paytm ने अपने नए सोलर साउंडबॉक्स (Solar Soundbox) को पेश किया है
  • यह अपने सोलर पैनल के चलते सूरज की रोशनी से चार्ज होता है
  • इसमें दो बैटरियां हैं, एक सोलर एनर्जी से चार्ज होती है और दूसरी बिजली से

Photo Credit: Paytm

Paytm ने 2023 में भारत में Pocket Soundbox और Music Soundbox पेमेंट डिवाइसेज को पेश किया था। इसके बाद, पिछले साल NFC सपोर्टेड साउंडबॉक्स को पेश किया गया। फाइनेंशियल सर्विस और पेमेंट सॉल्युशन कंपनी ने इन सभी डिवाइसेज को व्यापारियों के लिए बेहतर पेमेंट कवरेज प्रदान करने के लिए डिजाइन किया था। अब, कंपनी ने भारत का पहला सोलर-पावर्ड साउंडबॉक्स लॉन्च किया है, जिसे सस्टेनेबल एनर्जी का यूज करके व्यापारियों के लिए निर्बाध पेमेंट एक्सपीरिएंस देने लिए डिजाइन किया गया है। डिवाइस अन्य पेमेंट बॉक्स के समान ही काम करता है, लेकिन इसमें लगा छोटा सोलर-पैनल इसे कम से कम सूर्य की रोशनी से भी चार्ज रखता है। इससे बिजली की खपत न के बराबर होती है और बिजली जाने पर भी यह काम करता रहता है।

Paytm ने अपने नए सोलर साउंडबॉक्स (Solar Soundbox) को पेश किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नया पेमेंट साउंडबॉक्स बिना बिजली के भी चल सकता है, क्योंकि यह अपने सोलर पैनल के चलते सूरज की रोशनी से चार्ज होता है। इसमें दो बैटरियां हैं, एक सोलर एनर्जी से चार्ज होती है और दूसरी बिजली से चार्ज होती है। सोलर एनर्जी से चलने वाली बैटरी सूरज की रोशनी के संपर्क में 2-3 घंटे रहने के बाद पूरे दिन तक चल सकती है, जबकि बिजली से चलने वाली बैटरी रिचार्ज की आवश्यकता के बिना 10 दिनों तक चलती है।

कंपनी का कहना है कि Solar Soundbox में Paytm QR कोड के जरिए UPI और Rupay क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है। इसे खास छोटे विक्रेताओं और कारीगरों आदि जैसे छोटे व्यापारियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस डिवाइस में पेमेंट के पुष्टिकरण के लिए ऑडियो आता है। डिवाइस 4G कनेक्शन सपोर्ट करता है और साउंड के लिए इसमें 3-वाट स्पीकर शामिल है। यह 11 भाषाओं में नोटिफिकेशन दे सकता है।

जैसा कि हमने बताया, पिछले साल कंपनी ने NFC साउंडबॉक्स को पेश किया था। यह भी एक पोर्टेबल डिवाइस है, जो कि अपने तरह का पहला डिवाइस था। यह आसानी से जेब में फिट हो सकता है और 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। पॉकेट साउंडबॉक्स ज्यादा एफिशिएंसी के लिए व्यापारियों को इंस्टेंट ऑडियो पेमेंट अलर्ट प्रदान करता है। कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज होकर 5 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक बिल्ट इन टॉर्च दी गई है जो कि इसे अंधेरे में उपयोग में आसान बनाती है। इसे कैब ड्राइवरों से लेकर डिलीवरी एजेंट्स और कार्ट विक्रेताओं तक इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Paytm, Paytm Soundbox, Paytm Solar Soundbox
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Freedom Sale: iPhone 15, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर 23 हजार का बंपर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Odysse Electric ने लॉन्च किया हाई-स्पीड Sun इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  2. स्पोर्ट्स स्कूटर के सेगमेंट में एंट्री कर सकती है Ola Electric
  3. Revolt इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर Rs 20,000 तक के बेनिफिट्स! ऑफर केवल 16 अगस्त तक
  4. Redmi Note 15 Pro+ में मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट
  5. Infinix Hot 60i 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  6. JioHotstar Free: 15 अगस्त को फ्री में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज!
  7. Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!
  8. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  9. AI वाली ड्राइवरलेस बस भारत में हुईं शुरू, जानें सबकुछ
  10. Honor का Magic V Flip 2 जल्द होगा लॉन्च, चार कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.