Paytm की 'रिपब्लिक डे सेल', जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट

पेटीएम मॉल पर ऐप्पल, वीवो, शाओमी, ओप्पो, लेनोवो, मोटोरोला और सैमसंग जैसे ब्रांड लिस्ट किए गए हैं। अन्य स्मार्टफोन के साथ-साथ पेटीएम मॉल ने 64 जीबी वाले iPhone X को कैशबैक के साथ लिस्ट किया है। इस फोन की असल कीमत जहां 89,000 रुपये है लेकिन आप इसे पेटीएम मॉल के ऑफर के साथ 83,899 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह 256 जीबी स्टोरेज वाले iPhone X को आप यहां कैशबैक ऑफर के साथ 98,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

Paytm की 'रिपब्लिक डे सेल', जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट
ख़ास बातें
  • फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया के बाद अब पेटीएम की 'रिपब्लिक डे सेल'
  • स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और कैमरे पर दे रहा डिस्काउंट व कैशबैक
  • कैशबैक पाने के लिए पेटीएम मॉल के पेज पर दिया गया है प्रोमोकोड
विज्ञापन
फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और शाओमी के बाद अब पेटीएम मॉल भी 'रिपब्लिक डे सेल' की दौड़ में शामिल हो गया है। इस सेल में पेटीएम पर स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और कैमरे आदि पर लुभावने डिस्काउंट व कैशबैक ऑफर मिल रहे हैं। सेल में पेटीएम स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये तक कैशबैक, लैपटॉप और कैमरे पर 20,000 रुपये तक कैशबैक और अन्य विद्युत उपकरणों पर भी 20,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर दे रहा है। पेटीएम की यह 'रिपब्लिक डे सेल' 28 जनवरी (रविवार) तक चलेगी। इसमें आईपैड के विभिन्न मॉडल और किंडल ईबुक रीडर के अलावा iPhone X, iPhone 8 Plus, Vivo V7+ समेत कई अन्य स्मार्टफोन और टैबलेट पर कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

पेटीएम मॉल पर ऐप्पल, वीवो, शाओमी, ओप्पो, लेनोवो, मोटोरोला और सैमसंग जैसे ब्रांड लिस्ट किए गए हैं। अन्य स्मार्टफोन के साथ-साथ पेटीएम मॉल ने 64 जीबी वाले  iPhone X को कैशबैक के साथ लिस्ट किया है। इस फोन की असल कीमत जहां 89,000 रुपये है लेकिन आप इसे पेटीएम मॉल के ऑफर के साथ 83,899 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह 256 जीबी स्टोरेज वाले iPhone X को आप यहां कैशबैक ऑफर के साथ 98,000 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप आईफोन एक्स जैसा प्रीमियम फोन लेने के विचार में नहीं हैं, तो 64 जीबी वाला iPhone 8 (52,706 रुपये में) और 64 जीबी वाला iPhone 8 Plus (63,470 रुपये में) कैशबैक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन की असल कीमत क्रमशः 64,000 रुपये व 73,000 रुपये है। इसके अलावा आईफोन के अन्य मॉडल पर भी कोई न कोई डिस्काउंट ऑफर यहां आपको दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कैशबैक ऑफर के साथ फोन खरीदने के लिए आपको पेटीएम मॉल पर बताए गए प्रोमो कोड का इस्तेमाल भी करना होगा।

पेटीएम मॉल कुछ स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दे रहा है, जिनमें Vivo V5s 64 जीबी, Vivo Y55S, Vivo Y69 शामिल हैं। वहीं, अगर आप Moto E4 Plus (32 जीबी), Moto E4 Plus (32 जीबी), Lenovo K6 Note (32 जीबी), Lenovo K6 Power (32 जीबी) जैसे फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां आपको 8,000 रुपये तक के कैशबैक ऑफर का लाभ दिया जाएगा। ध्यान रहे, फोन को कैशबैक ऑफर के साथ खरीदने के लिए आपको पेटीएम मॉल पर बताए गए प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।

Lenovo K8 32 जीबी की पेटीएम मॉल की सेल में कीमत 8,170 रुपये है। अगर आप इसमें MOB12 प्रोमोकोड जोड़ते हैं, तो आपको 1,114 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं, 64 जीबी वाले Vivo V7+ की असल कीमत 22,990 रुपये है, लेकिन अगर आप इसमें  MOBV10 प्रोमोकोड जोड़ते हैं तो आपको 2,199 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 32 जीबी वाले Motorola Moto Z Play को खरीदने पर आपको 2,363 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद आप यह फोन 17,327 रुपये कीमत में खरीद पाएंगे।

सैमसंग की बात करें तो कंपनी का कोई भी महंगा फोन कैशबैक ऑफर के साथ यहां उपलब्ध नहीं है। सैमसंग फोन के लिए आपको यहां फ्लैट डिस्काउंट से ही काम चलाना पड़ेगा। 8,800 की असल कीमत वाला Samsung Galaxy J3 Pro आप यहां 7,990 रुपये में खरीद पाएंगे और Samsung Galaxy J2 आपको डिस्काउंट के बाद 6,990 रुपये में मिलेगा, जिसकी असल कीमत 8,250 रुपये है।

अब आते हैं शाओमी पर। 64 जीबी वाले Mi Max 2 और 32 जीबी वाले Mi 5 को आप यहां फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद पाएंगे। मी 5 यहां 20,999 रुपये (वास्तविक कीमत 24,999 रुपये) में मिल रहा है, वहीं मी मैक्स 2 को आप यहां 14,999 रुपये (वास्तविक कीमत 17,999 रुपये) में खरीद पाएंगे। दरअसल हमने आपको जितने फोन बताए हैं, सिर्फ इन्हीं फोन पर डिस्काउंट ऑफर नहीं हैं। विस्तार से अलग-अलग कंपनियों के फोन पर क्या ऑफर हैं, जानने के लिए आप पेटीएम मॉल सेल के पेज पर जाकर देख सकते हैं।

अगर आप छूट के साथ टैबलेट खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो कुछ लोकप्रिय ब्रांड के टैबलेट भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ बिक रहे हैं। 32 जीबी के सेल्युलर iPad Pro (वाई-फाई के साथ) को आप कैशबैक के साथ 42,845 रुपये (वास्तविक कीमत 56,900 रुपये) में खरीद सकते हैं। इसी कड़ी में 32 जीबी के सेल्युलर iPad mini 4 (वाई-फाई के साथ) को आप यहां 37,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 41,900 रुपये है। इसके अलावा सेल में किंडल के ई रीडर भी कैशबैक के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

जैसा कि हमने बताया, सेल में लैपटॉप और कैमरे पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए Apple MacBook Air (कोर आई5 प्रोसेसर, 8GB रैम, 128 जीबी एसएसडी) 8,000 रुपये के कैशबैक के साथ 59,499 रुपये में मिल रहा है। वहीं, Nikon D5300 को आप यहां 5,500 रुपये के कैशबैक के साथ 48,925 रुपये में खरीद पाएंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Turbo 4 Pro फोन 7550mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्ज, दमदार Snapdragon चिप के साथ अगले हफ्ते होगा लॉन्च!
  2. itel A95 5G vs Samsung Galaxy F06 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. Android 16 रिलीज होगा धांसू नए फीचर्स के साथ! इन डिवाइसेज पर मिल रहा Beta वर्जन, जानें सबकुछ
  4. Xiaomi ने नया स्मार्ट होम प्रोजेक्टर Redmi Projector 3 Lite किया लॉन्च, घर बन जाएगा सिनेमा
  5. 55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च, IP55, IPX2 रेटिंग से लैस, जानें कीमत
  6. TCS पर लगा अमेरिकी वर्कर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप
  7. Honor का GT Pro अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  8. Motorola ने भारत में लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला Moto Book 60 लैपटॉप, जानें कीमत
  9. PlayStation खरीदने का अच्छा मौका! PS5 Slim पर Rs 5 हजार की फ्लैट छूट, यहां से खरीदें
  10. Infosys को लगा झटका, प्रॉफिट में 11 प्रतिशत की गिरावट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »