पेरिस में आज यानी कि 8 सितंबर बुधवार से पैरालिंपिक 2024 गेम्स शुरू होने जा रहा है। पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहने के बाद एक बार फिर से मेडल की उम्मीदें शुरू हो गई हैं। ओलंपिक भारतीय दल सिर्फ 6 पदक लेने में कामयाब रहा, जिसमें 5 कांस्य और सिर्फ एक रजत शामिल था, इन गेम्स में भारत को एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला। पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारत की यात्रा 28 अगस्त से शुरू होने वाली है और 9 सितंबर तक जारी रहेगी।
पैरालिंपिक 2024 गेम्स कब देखें
पेरिस 2024 पैरालिंपिक 28 अगस्त से 9 सितंबर तक फ्रांस में आयोजित होने वाला हैं। इवेंट भारतीय समयानुसार 1.30 बजे शुरू होते हैं। हालांकि, भारत के इवेंट 29 अगस्त से शुरू होने वाले हैं।
पैरालिंपिक 2024 लाइव कहां देखें
Paris Paralympics 2024 के सभी 549 इवेंट भारत में
Olympics.com पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे। गेम्स का भारत में किसी भी टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। हालांकि, चुनिंदा हाइलाइट्स Sports18 TV चैनल पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा JioCinema पर भी फैंस लाइव एक्शन भी देख सकते हैं।
देश के पैरालंपिक दल में 84 एथलीट शामिल हैं, जो कि फ्रांस में 12 खेलों में अपने खेलने के लिए तैयार है। 38 मेंबर वाली पैरा एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व सुमित अंतिल कर रही हैं, जो कि टोक्यो 2020 पैरा जैवलिन (भाला) चैंपियन थी। यह ग्रुप भारत की लगभग आधी पैरालंपिक टीम है जो कि 12 पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा जो कि देश में महत्वपूर्ण पदक लाने में योगदान देगी।
टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 8 रजत और 6 कांस्य समेत कुल 19 मेडल हासिल किए थे जो कि देश का अब तक का सबसे सफल पैरालंपिक कैंपेन था। बड़े दल और ज्यादा खेलों में भागीदारी के साथ भारत पेरिस 2024 में अपने ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने का प्रयास करेगा। पैरा एथलेटिक्स के अलावा भारत पैरा बैडमिंटन और पैरा शूटिंग में मजबूत है, जो कि 13 और 10 एथलीट पोडियम फिनिश का लक्ष्य रखते हैं। खासतौर पर भारत पैरालंपिक गेम्स में पैरा साइक्लिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग में शुरुआत करेगा, जो देश के स्पोर्ट के लिए बड़ा महत्व रखता है।