Panasonic ने लॉन्च किए भारत के पहले Matter-सक्षम AC! जानें क्या है यह खास टेक्नोलॉजी?

मैटर-सक्षम एसी को कंपनी के मिराई ऐप के जरिए जोड़ा जा सकता है, जो समान कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड को अपनाता है।

विज्ञापन
Written by Akash Dutta, Edited by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 12 फरवरी 2024 21:08 IST
ख़ास बातें
  • भारत में Matter-Enable AC लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड है Panasonic
  • होम अप्लायंस कनेक्टिविटी के लिए यूनिवर्सल स्टैंडर्ड होता है Matter
  • मैटर-सक्षम एसी को कंपनी के मिराई ऐप के जरिए जोड़ा जा सकता है
पैनासोनिक (Panasonic) ने 2024 के लिए एयर कंडीशनर (AC) की अपनी नई लाइनअप लॉन्च की है, जिसमें मैटर-सक्षम रूम एसी की रेंज शामिल है। मैटर स्मार्ट होम अप्लायंसेज के लिए कनेक्टिविटी का एक नया यूनिवर्सल स्टैंडर्ड है जो थर्ड-पार्टी मोबाइल ऐप्स के जरिए इंटरऑपरेबिलिटी की अनुमति देता है। इसके साथ ही पैनासोनिक इस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एयर कंडिशनर लॉन्च करने वाला भारत का पहला ब्रांड बन गया है। जापानी ब्रांड ने 60 मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें 1.0-टन, 1.5-टन और 2.0-टन वेरिएंट में मैटर-सक्षम AC शामिल हैं।

AC के अपने लाइनअप की घोषणा करते हुए, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के प्रबंध निदेशक, फुमियासु फुजीमोरी ने कहा, “भारत के पहले मैटर-सक्षम RAC से युक्त एसी की नई लाइन-अप न केवल इंटर-ऑपरेबिलिटी प्रदान करेगी बल्कि उपयोग में आसान, विश्वसनीय और सुरक्षित है। अन्य मैटर-प्रमाणित उपकरणों और प्लेटफार्मों के साथ निर्बाध रूप से जुड़कर, वे ऊर्जा के बेहतर और अधिक कुशल उपयोग की सुविधा प्रदान करेंगे, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए आराम का अनुकूलन करेंगे।

मैटर-सक्षम एसी को कंपनी के मिराई ऐप के जरिए जोड़ा जा सकता है, जो समान कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड को अपनाता है। डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए यूजर्स किसी अन्य मैटर-सक्षम ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। ये नए मॉडल प्रमुख ऑफलाइन आउटलेट्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की वेबसाइट के जरिए उपलब्ध हैं।

हाल के वर्षों में, यूजर्स टेक्नोलॉजी क्षेत्र में बड़ा ध्यान अंतरसंचालनीयता और एकीकृत समाधानों पर रहा है। पिछले साल, Xiaomi ने अपना हाइपरओएस लॉन्च किया था, जिसने अपने सभी IoT डिवाइस को जोड़ने और एकीकृत करने के लिए सिंगल इंटरफेस लाने के लिए MIUI सिस्टम को बदल दिया था। हार्डवेयर के मामले में सभी यूजर्स इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक इंटिग्रेटेड पोर्ट लाने के यूरोपीय संघ के नए नियमों का अनुपालन करने के लिए Apple ने अंततः USB Type-C पोर्ट के पक्ष में iPhone 15 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट को हटाया था।

मैटर सॉफ्टवेयर इंटिग्रेशन और स्मार्ट होम और IoT डिवाइस की कनेक्टिविटी के लिए एक समान प्रोटोकॉल है। यूनिवर्सल स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड्स एलायंस (जिसे पहले जिग्बी एलायंस के नाम से जाना जाता था) द्वारा लाया गया था, जो 500 से अधिक कंपनियों का एक ग्रुप था। पहली बार यह प्रोटोकॉल 2019 में सुर्खियों में आया था जब Apple, Google और Amazon ने स्मार्ट होम के लिए सिंगल इंटिग्रेटेड कनेक्टिविटी सिस्टम बनाने के लिए Zigbee Alliance के साथ हाथ मिलाया था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: PANASONIC, Panasonic AC, Panasonic AC With Matter
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  2. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  3. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  4. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  5. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  6. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  7. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
  8. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
  9. 2.5 अरब यूजर्स का डेटा ‘खतरे’ में? Google ने इस दावे पर बताया सच!
  10. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.