एक विमान जो पैसेंजर को ले जाता हो और लंडन से न्यू यॉर्क का सफर 1,850 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ मात्र तीन घंटे में खत्म कर दे, तो क्या आप मानेंगे? यह केवल कहने वाली बात नहीं है, क्योंकि ऐसा जल्द सच होने वाला है। Oscar Viñals ने 2018 में एक कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसका नाम HSP 'magnavem' है। यह एक जीरो-एमिशन सुपरसॉनिक एयरक्राफ्ट है, जिसमें कॉम्पेक्ट फ्यूजन रिएक्टर (पोर्टेबल CFR) लगाया गया है। आइए आपको इस अल्ट्रा स्पीड पैसेंजर एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Oscar Viñals का HSP Mangnavem कॉन्सेप्ट एयरक्राफ्ट 2018 में दुनिया के सामने आया था। यह दिखने में आम पैसेंजर विमान से बिल्कुल अलग एक अंतरिक्ष यान की तरह दिखता है। विशाल एयरक्राफ्ट फास्ट ट्रैवल करने का भविष्य हो सकता है, क्योंकि यह सुपरसोनिक स्पीड से उड़ सकता है, जिसके लिए इसमें एक पोर्टेबल परमाणु रिएक्टर लगाया गया है। कॉन्सेप्ट एयरक्राफ्ट एचएसपी मैग्नेवेम 1,150mph (करीब 1,850 kmph) की स्पीड पकड़ सकता है। आप इसका अंदाजा कुछ इस तरह लगा सकते हैं कि यह भारत से अफ्रीका की दूरी मात्र तीन घंटे में पूरा कर सकती है।
Oscar Viñals के
अनुसार, इस एयरक्राफ्ट की दूसरी खासियत यह है कि इसमें दो डेक हैं, जैसा आप डबल डेकर बस या ट्रेन में देख चुके हैं और यह एक साथ 500 लोगों को लेकर उड़ान भर सकता है। इसमें ऊपर के फ्लोर में फर्स्ट और बिजनेस क्लास होगी और नीचे 'सुपर टूरिस्ट' क्लास होगी। इसमें प्राइवेट स्वीट और स्पा भी होगा।
Photo Credit: Oscar Viñals
आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें फर्स्ट क्लास पैसेंजर की सीटों के ऊपर सीलिंग विंडो होगी, जिसका शेड डिम भी हो सकता है और आसमान का मजा लेने के लिए पैसेंजर इसे ब्राइट भी कर सकते हैं।
यह 70-मीटर लंबा प्लेन 590,000 किलोग्राम वजनी है। इसमें चार दमदार इंजन लगे हैं। इसके पोर्टेबल न्यूक्लीयर रिएक्टर की बदौलत यह हाइब्रिड एयरक्राफ्ट 15,400 मीटर की ऊंचाई बेहद आराम से पकड़ सकता है।