Oppo ने दो नए पावरबैंक लॉन्च किए हैं। इनमें से एक का नाम Energy Jelly है जो 10,000mAh का पावरबैंक है। यह 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें दो USB-C पोर्ट दिए गए हैं। एक पोर्ट इनपुट व आउटपुट के लिए है जबकि दूसरा बिल्ट-इन चार्जिंग केबल के लिए है। दूसरा मॉडल 20,000mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 450mm बिल्ट-इन टाइप सी चार्जिंग केबल दी गई है। इसके साथ ही एक रिंग शेप LED लाइट भी इसमें मिल जाती है जो फ्लैशलाइट, फिल लाइट, और एम्बियंट लाइट की तरह काम करती है। आइए जानते हैं इनकी कीमत व सभी फीचर्स।
Oppo 22.5W Energy Jelly Power Bank Price
Oppo 22.5W Energy Jelly पावर बैंक को कंपनी ने चीन में पेश किया है जिसकी 129 युआन (
via) (लगभग 1500 रुपये) है।
Oppo 22.5W Energy Jelly Power Bank Specifications
Oppo 22.5W Energy Jelly पावरबैंक में कॉम्पेक्ट डिजाइन आता है जिसमें मरीन प्रेरित समर सी-सॉल्ट कलर शेड है। इस पावरबैंक का वजन 197 ग्राम है। इसके डाइमेंशन 97.5 x 69 x 18.5mm हैं। Oppo ने इसमें 2C हाई डेंसिटी लिथियम आयन बैटरी दी है जिसकी टोटल कैपिसिटी 10,000mAh की है। इसमें दो USB-C पोर्ट दिए गए हैं। एक पोर्ट इनपुट व आउटपुट के लिए है जबकि दूसरा बिल्ट-इन चार्जिंग केबल के लिए है।
Energy Jelly मॉडल में मेग्नेटिक माउंटिंग सपोर्ट भी है। यह कम्पैटिबल डिवाइसेज के साथ सुरक्षित तरीके से अटैच हो सकता है। डबल प्रेस करने पर इसका लो-करंट मोड चालू हो जाता है जो कि स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरबड्स की चार्जिंग के लिए उपयोगी है। बैटरी स्टेटस के लिए इसमें LED इंडिकेटर भी दिया गया है। पावर बैंक को फ्लाइट्स और ट्रेनों में भी इस्तेमाल के लिए सर्टिफाइड किया गया है।
Oppo 45W Super Flash Charging Power Bank Price
Oppo 45W Super Flash Charging पावर बैंक की कीमत 199 युआन (लगभग 2,300 रुपये) है।
Oppo 45W Super Flash Charging Power Bank Specifications
Oppo 45W Super Flash Charging पावर बैंक में 20,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 45W टू-वे SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। यह स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, वियरेबल्स आदि के साथ काम कर सकता है। इसमें 2C1A पोर्ट कंफिग्रेशन मिलता है जिसमें दो USB-C पोर्ट हैं, और एक USB-A पोर्ट है। इसमें 450mm बिल्ट-इन टाइप सी चार्जिंग केबल दी गई है।
इस पावर बैंक में एक रिंग शेप LED लाइट भी दी गई है जो फ्लैशलाइट, फिल लाइट, और एम्बियंट लाइट की तरह काम करती है। यूजर इसे लॉन्ग प्रेस के साथ ऑन कर सकता है जबकि सिंगल प्रेस के साथ ऑफ कर सकता है। इसका वजन 409 ग्राम है और डाइमेंशन 129.5 x 73 x 31mm हैं। इसमें 12 लेयर की सेफ्टी दी गई है।