OnePlus ने ग्रीन लाइन डिस्प्ले दिक्कत से जूझ रहे स्मार्टफोन मॉडल के लिए भारत में एक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम में OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, OnePlus 9 और OnePlus 9R मॉडल शामिल हैं जिसमें यूजर्स बिना किसी कॉस्ट के एक स्क्रीन रिप्लेसमेंट कर सकते हैं। अगर आप भी OnePlus के इन स्मार्टफोन मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
OnePlus स्मार्टफोन में आ रही खामी
OnePlus ने यह कदम डिस्प्ले में आ रही ग्रीन लाइन दिक्कत के बहुत ज्यादा बढ़ने के चलते उठाया गया है। यह एक हार्डवेयर दिक्कत है, जिसे अक्सर सॉफ्टवेयर दिक्कत समझा जाता है।
OnePlus का लक्ष्य इस प्रोग्राम के जरिए ग्राहकों की दिक्कतों को दूर करना है और स्मार्टफोन की ड्यूराबिलिटी बढ़ाना है।
वर्तमान में यह प्रोग्राम सिर्फ भारत तक सीमित है, लेकिन OnePlus अन्य क्षेत्रों में प्रोग्राम को विस्तार करने का प्लान बना रहा है। कंपनी ने मॉइस्चर और टेंप्रेचर रेसिस्टेंस में सुधार के लिए नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी लागू की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम खासतौर पर ग्रीन लाइन दिक्कत के लिए है और स्क्रीन पर फिजिकल डेमेज को कवर नहीं करता है।
OnePlus 9R Specifications
OnePlus 9R में 6.5 इंच की फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 9R के रियर में F/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, F/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, 5 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए F/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।