इंतज़ार खत्म! कल से शुरू होगी Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी, कंपनी ने शेयर किया वीडियो

भाविष अग्रवाल ने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फैक्ट्री में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सभी ओला स्कूटर्स को दिखाया गया है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 14 दिसंबर 2021 19:24 IST
ख़ास बातें
  • Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था
  • 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • 15 दिसंबर से शुरू होगी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में कीमत 99,999 रुपये है

Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric scooters) की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है और डिलीवरी डेट (Ola Scooters Delivery Date) से ठीक एक दिन पहले, मंगलवार को कंपनी के सीईओ ने देशी अंदाज़ में ट्वीट कर सभी को डिलीवरी का अलर्ट दे दिया है। भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा "गड्डी निकल चुकी!", जिसका मतलब है कि ओला स्कूटर्स बुक करने वालों के स्कूटर्स फैक्ट्री से डिलीवरी के लिए निकलने शुरू हो गए हैं।

अग्रवाल ने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फैक्ट्री में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सभी ओला स्कूटर्स को दिखाया गया है। इसमें महिलाएं स्कूटर्स को पैक करते दिखाई दे रही है। चार्जर को स्कूटर्स के स्टोरेज बॉक्स में रखा गया है। वीडियो में तीन महिलाएं डिलीवरी ट्रक को एस्कॉर्ट करती दिखाई दे रही है, जिसमें डिलीवरी के पहले बैच के स्कूटर्स हैं। बता दें कि ओला फैक्ट्री में बनने वाले सभी Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को महिलाओं द्वारा तैयार किया गया है। इस फ्यूचरफैक्ट्री (कंपनी द्वारा दिया गया नाम) को महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है।
 

बेंगलुरु स्थित कैब व मोबिलिटी फर्म ने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया था। इसके बाद 15 सितंबर से इन स्कूटर्स की बुकिंग चालू की गई। इसके बाद कंपनी ने इनकी ऑफलाइन टेस्ट राइड फैसिलिटी भी चालू की। अब, पिछले कुछ समय से ग्राहकों को इन स्कूटर्स के जल्द डिलीवर होने का इंतज़ार था और आखिरकार ओला ने इस इंतज़ार को खत्म कर दिया है।
 

Ola S1, Ola S1 Pro price in India

अगस्त में लॉन्च हुए ओला के दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 99,999  रुपये से शुरू होती है। 99,999 रु में Ola S1 जबकि 1,29,999 रुपये में Ola S1 Pro को खरीदा जा सकता है। हालांकि, ये कीमतें FAME II और राज्य-वार सब्सिडी के आधार पर अलग-अलग होंगी। 
 

Ola S1, Ola S1 Pro specifications

ओला के भारत निर्मित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है और दोनों को 8.5kW की पीक पावर मिलती है। वैनिला ओला एस1 में 2.98kWh की बैटरी है, जिसकी अधिकतम स्पीड 90kmph और 121km की रेंज है। इसमें दो राइडिंग मोड्स - नॉर्मल और स्पोर्ट्स - मिलते हैं। दावा किया जाता है कि यह रुकी हुई स्थिति से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.6 सेकंड में पकड़ सकता है।

दूसरी ओर, ओला एस1 प्रो को "ऑप्शनल परफॉर्मेंस अपग्रेड एक्सेसरी" के माध्यम से 3.97kWh की बैटरी मिलती है, जिसकी दावा की गई टॉप स्पीड 115kmph है और 181km की रेंज है। इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर। यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
Advertisement

Ola Electric को फिजिकल key नहीं मिलती है, बल्कि पेयर किए गए स्मार्टफोन का इस्तेमाल यह प्रोक्सिमिटी key की तरह करता है। अनिवार्य रूप से जब वह फोन पास में होगा, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अपने आप लॉक या अनलॉक हो जाएगा। इन दोपहिया वाहनों में 7 इंच का टचस्क्रीन भी है जिसमें मल्टीपल माइक्रोफोन, AI स्पीच रिकग्निशन एल्गोरिदम और ओला इलेक्ट्रिक द्वारा विकसित MoveOS चलता है। रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन और फ्रंट सिंगल फोर्क सस्पेंशन के साथ दोनों कोनों पर 110/70 R12 टायर हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nothing Phone 3a Lite vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  2. अगर मोबाइल में नजर आए ये 5 अजीबोगरीब एक्टिविटी तो हो सकता है हैक, ऐसे करें चेक
  3. Vivo X300 सीरीज का आज ग्लोबल लॉन्च, 16GB रैम, 50MP मेन कैमरा से होगी लैस! जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  2. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  3. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  4. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  5. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  6. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  7. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  8. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
  9. प्रदूषण से परेशान? Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
  10. Lava Agni 4 अगले महीने होगा भारत में पेश, जानें क्या हैं खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.