BMW के स्वामित्व वाली कंपनी Mini ने भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE कार को पेश किया था। 29 अक्टूबर को कंपनी ने इस कार की बुकिंग को पहली बार ओपन किया था, जिसके मात्र 2 घंटे के भीतर एसई की सभी 30 यूनिट्स बुक हो गई। कंपनी ने सोल्ड आउट होने की जानकारी सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए दी। बता दें कि वर्तमान में Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह कार फुल चार्ज बैटरी पैक के साथ 270 किलोमीटर रेंज निकालने में सक्षम है।
Mini India ने 29 अक्टूबर को भारत में 1 लाख रुपये भुगतान के साथ Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू की थी। बुकिंग खुलने के दो घंटे के भीरत कंपनी ने सभी 30 यूनिट्स बुक होने की घोषणा की। जैसा कि हमने बताया, कंपनी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की घोषणा नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस कार को 50 लाख रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है।
मिनी कूपर का
दावा है कि SE ईवी सिंगल चार्ज में 270 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। इसमें 32.6 kWh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें मौजूद पावट्रेन 184 hp की मैक्सीमम पावर और 270 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-डोर कूपर महज 7.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
दिखने में भी कार खूबसूरत है और पारंपरिक मिनी कूपर डिज़ाइन शैली अपनाती है। कंपनी इसे चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराएगी, जिनमें मूनवॉक ग्रे, व्हाइट सिलवर, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं। इसमें रनफ्लैट टायर्स के साथ 17-इंच के इलेक्ट्रिक पावर स्पोक व्हील मिलते हैं। अंदर 5-इंच का मल्टीफंग्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है, जो कलर्ड है। इसके अलावा डैशबोर्ड के सेंटर में 8.8-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो नेविगेशन, ऐप्पल कारप्ले आदि फीचर्स से लैस आता है। साउंड सिस्टम Harman Kardon द्वारा ट्यून्ड है।
वर्तमान में, भारत में कुल मिनी लाइनअप में चार अन्य कारें भी हैं, जिनमें Mini 3-Door Hatch, Mini Convertible, MiniJohn Cooper और देश में बनने वाली Mini Countryman शामिल हैं।