2 दिन बाद इतिहास बन जाएगा Internet Explorer, जानें इसकी कामयाबी का सफर

एक वक्त में दुनिया में इसका दबदबा था। इसके इंटरफेस को लोगों ने काफी पसंद किया। यही वजह रही कि माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर के 11 वर्जन लॉन्‍च किए।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 13 जून 2022 10:42 IST
ख़ास बातें
  • इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर 15 जून से बंद होने जा रहा है
  • माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल ही यह जानकारी दे दी थी
  • यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट ऐज या दूसरे वेब ब्राउजर इस्‍तेमाल करने होंगे

साल 1995 में इंटरनेट एक्स्प्लोरर को लॉन्‍च किया गया था।

दुनिया के सबसे चर्चित और पॉपुलर वेब ब्राउजर्स में से एक ‘इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर' (Internet Explorer) अब बंद होने जा रहा है। इसी हफ्ते 15 जून से माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) इसकी सर्विस को समाप्‍त कर देगी। कंपनी ने पिछले साल ही इसका ऐलान कर दिया था। साल 1995 में इंटरनेट एक्स्प्लोरर को लॉन्‍च किया गया था। एक वक्त में दुनिया में इसका दबदबा था। इसके इंटरफेस को लोगों ने काफी पसंद किया। यही वजह रही कि माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर के 11 वर्जन लॉन्‍च किए। बाद में गूगल क्रोम और मोजिला के रूप में लोगों को नए ऑप्‍शन मिले। दोनों ही काफी इस्‍तेमाल किए जाने लगे, जिसने इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर को पीछे छोड़ दिया। इसे बेहतर बनाने के बजाए माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने नए वेब ब्राउजर ‘माइक्रोसॉफ्ट ऐज' पर फोकस किया और अब इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर विदा ले रहा है। आइए जानते हैं इसके सफर के बारे में और कुछ खास बातें-

  • इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर वेब ब्राउजर को सबसे पहले साल 1995 में ऐड-ऑन पैकेज प्लस के तौर पर विंडोज 95 के लिए रिलीज किया गया था। 

  • इंटरनेट एक्सप्लोरर प्रोजेक्‍ट को साल 1994 में थॉमस रियरडन ने शुरू किया था। इसकी शुरुआती टीम में सिर्फ 6 मेंबर थे। 

  • साल 1996 में Microsoft पर SyNet Inc ने मुकदमा किया था। दावा किया गया कि ‘इंटरनेट एक्सप्लोरर' नाम के राइट्स उसके पास हैं। इस केस को निपटाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने 5 मिलियन डॉलर चुकाए थे। 

  • शुरुआत में इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर के नए और अपडेटेड वर्जन तेजी से आए साल 1999 तक इसके 5 वर्जन आ चुके थे। 

  • साल 2000 के बाद इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोर की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी। कहा जाता है कि साल 2003 में इसकी मार्केट हिस्‍सेदारी लगभग 95 फीसदी थी और उपयोगिता के मामले में यह अपने पीक पर पहुंच गया था।  

  • इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर का आखिरी वर्जन 11 था। इसे अक्‍टूबर 2013 में रिलीज किया गया था। जनवरी 2015 में ‘माइक्रोसॉफ्ट ऐज' नाम से कंपनी ने नया वेब ब्राउजर पेश किया। अगले ही साल इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए नए फीचर डेवलपमेंट को बंद कर दिया गया। इसके बाद से ही यह माना जाने लगा कि आने वाले वर्षों में इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर इतिहास बन जाएगा। 

  • कभी 95 फीसदी सिस्‍टम्‍स में इस्‍तेमाल होने वाला इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर अब महज 0.38 फीसदी मार्केट शेयर पर सिमट गया है। वेब ब्राउजर्स की रैंक में इसकी 10वीं पोजिशन है।

  • इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर भले ही अब बंद होने जा रहा है, लेकिन 1990 के दशक के आखिर में माइक्रोसॉफ्ट ने इसके डेवलपमेंट पर सालाना 100 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। 6 लोगों की टीम से शुरुआत करने वाले इस प्रोजेक्‍ट में तब एक हजार लोग काम किया करते थे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. SBI YONO 2.0: GPay, PhonePe को टक्कर देने मैदान में उतरा देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक!
  2. Tesla के चीफ Elon Musk बने 600 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले शख्स
  3. Pixel 9 पर Rs 21 हजार से ज्यादा की छूट, स्मार्टवॉच और TWS पर बंपर डील, शुरू हुई Google End of Year Sale
  4. आखिर दुनिया में क्यों खत्म हो रही हैं रैम चिप, महंगे होंगे स्मार्टफोन और कंप्यूटर!
  5. Vivo S50, S50 Pro Mini 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla के चीफ Elon Musk बने 600 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले शख्स
  2. आखिर दुनिया में क्यों खत्म हो रही हैं रैम चिप, महंगे होंगे स्मार्टफोन और कंप्यूटर!
  3. मैसेज ट्रांसलेशन से लेकर AI समरी तक WhatsApp के ये टॉप 5 फीचर्स बदल देंगे आपका अनुभव
  4. Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
  5. SBI YONO 2.0: GPay, PhonePe को टक्कर देने मैदान में उतरा देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक!
  6. Tata Sierra को ऑनलाइन कैसे करें बुक, जानें प्रोसेस से लेकर कीमत तक
  7. Passport में घर बैठे बदले एड्रेस, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
  8. Rs 149 में Apple बनाएगा आपको फिट! भारत में लॉन्च हुआ Fitness+
  9. BTS से लेकर Salman Khan की वाइफ तक, 2025 में Alexa से क्या-क्या पूछते रहे भारतीय? यहां जानें
  10. Google Year End Sale: Pixel 10, Pixel 9 पर 25 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, वॉच भी हुई सस्ती
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.