1 हजार Km की रेंज वाली मर्सडीज VISION EQXX EV कार 3 जनवरी को लॉन्‍च होगी

VISION EQXX का लॉन्‍च होना इलेक्ट्रिक वीकल इंडस्‍ट्री के लिए अच्‍छी खबर है, लेकिन जरूरी सवाल यह भी है कि कंपनी इस कार का प्रोडक्‍शन कब तक शुरू करेगी।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 29 नवंबर 2021 15:44 IST
ख़ास बातें
  • लिंक्‍डइन पर कार को लॉन्‍च करने की जानकारी शेयर की गई है
  • कंपनी ने पिछले साल इस कार के बारे में घोषणा की थी
  • मर्सडीज बेंज VISION EQXX को 3 जनवरी 2022 को लॉन्‍च किया जाएगा

VISION EQXX एक कॉन्‍सेप्‍ट वीकल है, जो यह हिंट देती है कि कंपनी की EV लाइनअप कैसी नजर आने वाली है।

दुनियाभर में ऐसे संसाधनों की मांग और इस्‍तेमाल तेज हुआ है, जो पर्यावरण के प्रति सकारात्‍मक हैं और उसे बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं। इलेक्ट्रिक गाडि़यां इस दिशा में तेजी से उभरता विकल्‍प बनी हैं, जिन्‍हें लोग अपनाना शुरू कर चुके हैं। पेट्रोल-डीजल गाडि़यों से इलेक्ट्रिक गाडि़यों की तरफ स्विच करने में पूरी दुनिया ने तेजी दिखाई है। सभी प्रमुख और बड़ी कार कंपनियां अगले दशक की शुरुआत होने तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में आना चाहती हैं और कई का लक्ष्‍य तो पेट्रोल-डीजल इंजनों को अलविदा कह देने का है। तेज और कुशल गाडि़यों की लग्जरी लाइनअप के लिए मशहूर, मर्सडीज बेंज भी इसी दिशा में बढ़ती हुई नजर आ रही है। 2030 तक यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वीकल मैन्‍युफैक्‍चरर बनने को लेकर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी कई मॉडल तैयार कर रही है। हाल ही उसने सुपर एफ‍िशिएंट VISION EQXX ऑल-इलेक्ट्रिक वीकल को टीज किया है। मर्सडीज बेंज VISION EQXX को 3 जनवरी 2022 यानी नए साल में लॉन्‍च करने के लिए तैयार किया गया है। 

Mercedes Benz VISION EQXX कई सेगमेंट में कुछ सॉलिड फीचर्स और शानदार काबिलियत के साथ आएगी। एक बार चार्ज करने पर यह 1,000 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। हालांकि कार के बारे में जब पिछले साल घोषणा की गई थी, तब इसकी रेंज 1200 किलोमीटर बताई गई थी। मर्सिडीज बेंज के सीओओ- मार्कस शेफर का कहना है कि कंपनी इलेक्ट्रिक ड्राइव में लीड करने की अपनी महत्वाकांक्षा को लेकर मजबूती से प्रगति कर रही है। शेफर का कहना है कि VISION EQXX अब तक की सबसे एफ‍िशिएंट इलेक्ट्रिक वीकल बनने के लिए तैयार है। उन्‍होंने लिंक्‍डइन पर कार को लॉन्‍च करने की जानकारी देते हुए इसकी इमेज भी टीज की है।
 

गौरतलब है कि मर्सडीज बेंज पूरी तरह इलेक्ट्रिक वीकल मैन्‍युफैक्‍चरर बनने की ओर बढ़ रही है। मार्केट की जरूरत के हिसाब से कंपनी अपनी गाडि़यों में भी बदलाव कर रही है। VISION EQXX का लॉन्‍च होना इलेक्ट्रिक वीकल इंडस्‍ट्री के लिए अच्‍छी खबर है, लेकिन जरूरी सवाल यह भी है कि कंपनी इस कार का प्रोडक्‍शन कब तक शुरू करेगी। VISION EQXX एक कॉन्‍सेप्‍ट वीकल है, जो यह हिंट देती है कि कंपनी की EV लाइनअप कैसी नजर आने वाली है। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  2. Vivo X300 सीरीज का आज ग्लोबल लॉन्च, 16GB रैम, 50MP मेन कैमरा से होगी लैस! जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  2. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  3. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  4. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  5. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  6. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  7. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  8. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  9. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  10. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.