इंस्टाग्राम के 175 लाख उपयोगकर्ताओं की जानकारी अब हैकर्स के लिए उपलब्ध हो गई है, जिससे प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है।
साइबर सिक्योरिटी साइट की ओर से दावा किया गया है कि 17.5 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक हो गया है।
Instagram यूजर्स सावधान हो जाएं। 1.75 करोड़ Instagram यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। जानी-मानी साइबर सिक्योरिटी साइट की ओर से दावा किया गया है कि 17.5 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक हो गया है। यह डेटा अकाउंट्स पर अटैक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी आपके अकाउंट्स फिशिंग अटैक का शिकार हो सकते हैं, अकाउंट्स पर हैकर्स द्वारा कब्जा किया जा सकता है। ऐसे में कैसे करें अपने अकाउंट्स की सुरक्षा, कैसे करें अपने डेटा का बचाव, तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।
1.75 करोड़ Instagram यूजर्स का डेटा खतरे में है। साइबरसिक्योरिटी वेबसाइट Malwarebytes की ओर से दावा किया गया है कि दुनियाभर के करोड़ों इंस्टाग्राम (via) यूजर्स का डेटा लीक हो गया है जो फिशिंग अटैक्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। इंस्टाग्राम के 175 लाख उपयोगकर्ताओं की जानकारी अब हैकर्स के लिए उपलब्ध हो गई है, जिससे प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है। Malwarebytes ने इस लीक को "सोलोनिक" नाम के एक हैकर से जोड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह डेटा 7 जनवरी, 2026 को BreachForums पर पोस्ट किया गया था, जिससे यह अन्य साइबर अपराधियों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो गया।
Malwarebytes ने दावा किया है कि उन्होंने रुटीन डार्क वेब स्कैन के दौरान इस लीक का पता लगाया। जांच में बड़ी और सुव्यवस्थित JSON और TXT फाइलें मिलीं, जो संभावित रूप से 2024 से इंस्टाग्राम API के लीक होने से संबंधित लगती हैं। इस डेटासेट का आकार काफी बड़ा है, जिसमें 17.5 मिलियन यूजर्स से संबंधित रिकॉर्ड हैं।
लीक हुए डेटा में कई तरह की संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें इंस्टाग्राम के यूज़रनेम और पूरे नाम, ईमेल एड्रेस, अंतर्राष्ट्रीय फ़ोन नंबर, फिजिकल एड्रेस का कुछ हिस्सा, यूज़र ID और अन्य कॉन्टेक्ट डिटेल शामिल हैं। हालांकि लीक हुए डेटा में पासवर्ड की जानकारी नहीं है। फिर भी इसमें इतनी व्यक्तिगत जानकारी शामिल है जो यूजर्स के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।
सबसे बड़ी चिंता यह जताई गई है कि हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। टारगेट फिशिंग, क्रेडेंशियल चोरी, जानकार बनकर ठगी जैसे कामों में इसे यूज किया जा सकता है। ईमेल और फोन नम्बर उपलब्ध होने के चलते हैकर्स आसानी से पासवर्ड रीसेट रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। खबर लिखे जाने तक Meta की ओर से इस डेटा लीक के बारे में अधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई थी।
कैसे करें बचाव
डेटा लीक के बारे में डिटेल जानकारी आने तक यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी