इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नई सनसनी हैं और इनका मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में फिलहाल टाटा मोटर्स भारत में लीड कर रही है। लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब महिंदा ने सबसे पहले इस कैटिगरी में दस्तक दी थी। कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च की थीं, लेकिन रेस्पॉन्स अच्छा नहीं मिलने की वजह से उन्हें बंद कर दिया गया। बहरहाल एक बार फिर से महिंद्रा इस सेगमेंट में आने को तैयार है और इस साल सितंबर में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने शुक्रवार को eXUV400 के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जाने की अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस व्हीकल के सितंबर 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कार मेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में खुद को मजबूत बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करने की योजना बना रही है।
महिंद्रा ने अपनी नई EV सब्सिडरी कंपनी के गठन का भी ऐलान किया है। कंपनी को ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) से 1,925 करोड़ रुपये का निवेश भी मिल चुका है। दोनों कंपनियां एकसाथ इस सेगमेंट में खुद को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगी। इस पार्टनरशिप के तहत बीआईआई 70,070 करोड़ रुपये तक की वैल्यूएशन पर पैसा निवेश करेगी। यह पैसा कम्पलसरी कनवर्टेबल इंस्ट्रूमेंट्स के रूप में निवेश किया जाएगा। इससे बीआईआई को महिंद्रा की नई ईवी कंपनी में 2.75 फीसदी से 4.76 फीसदी के बीच हिस्सेदारी मिल जाएगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटो एंड फार्स सेक्टर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने बताया है कि कंपनी देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लीडिंग पोजिशन पर आने के लिए काम कर रही है। कंपनी आने वाले दिनों में बेहतरीन डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नॉलजी और शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने बताया है कि वह 15 अगस्त को ब्रिटेन में अपनी 3 इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश करेगी। वहीं, सितंबर में महिंद्रा XUV400 को इंडियन मार्केट में पेश करने की तैयारी है। इससे पहले, महिंद्रा ने एक इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन के इंटीरियर्स को टीज किया था। तब यह नहींं बताया गया था कि वह किस मॉडल से जुड़ा है। माना जा रहा है कि कंपनी तीनों महिंद्रा एसयूवी के लिए एक जैसा डिजाइन चुन सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।