ये हैं सबसे सस्ते मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 41770 से शुरू है कीमत...

यदि आप भी एक अच्छा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Best Electric Two-Wheeler) खरीदने के इच्छुक हैं और खास भारतीय कंपनी का बनाया इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमने आपकी इस तलाश को आसान बनाने की कोशिश की है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 11 अप्रैल 2021 13:55 IST
ख़ास बातें
  • कई भारतीय वाहन निर्माता अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की ओर कदम बढ़ा रहे हैं
  • इनमें Bajaj, TVS, Hero जैसे ब्रांड्स शामिल हैं
  • इन स्कूटर्स और बाइक में दमदार फीचर्स मिलते हैं और इनकी कीमतें भी कम हैं

भारत में Hero Optima, TVS iQube, Revolt RV 300 समेत कई देसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मौजूद हैं

कुछ समय पहले तक भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का आभाव था, लेकिन यदि आप आज की बात करें, तो देश में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विकल्प उपलब्ध है। फोर-व्हीलर के साथ-साथ आपके पास चुनने के लिए कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheelers) भी हैं। खास बात ये हैं कि भारतीय कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं है। इस समय देश में कई भारतीय कंपनियां हैं, जिन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) और इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के बाज़ार में पैर जमाए हुए हैं। ये मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स न केवल किफायती हैं, बल्कि ये कई दमदार फीचर्स से लैस आते हैं।

यदि आप भी एक अच्छा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Best Electric Two-Wheeler) खरीदने के इच्छुक हैं और खास भारतीय कंपनी का बनाया इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमने आपकी इस तलाश को आसान बनाने की कोशिश की है। हमने आपके लिए भारतीय वाहन निर्माताओं द्वारा बनाए और बेचे जा रहे बेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की लिस्ट तैयार की है। चलिए इनके बारे में सब कुछ जानते हैं।

नोट: यहां बताई गई कीमतें राजधानी दिल्ली की एक्स-शोरूम (Ex-Showroom) हैं। आपके शहर के हिसाब से इनकी एक्स-शोरूम और ऑन-रोड (On-Road) कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। अच्छी बात यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकार किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूलती। हालांकि, बिमा (Insurance) लेना जरूरी होता है।

 

Best Made in India electric two-wheelers

 

Hero Electric Optima / Hero Electric Photon

Hero MotoCorp Limited लोकप्रिय और काफी पुरानी वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश किए हैं, जिनमें से Electric Optima और Electric Photon दो अच्छे और सस्ते स्कूटर्स हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक पारंपरिक स्कूटी डिज़ाइन के साथ आते हैं। ऑप्टिमा में आपको ड्रम ब्रेक्स मिलती हैं और फोटोन में आगे की ब्रेक डिस्क और पीछे की ब्रेक ड्रम है। इनमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। पहियों का साइज़ 10 इंच है और इनका ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm है। 

Optima के टॉप-मॉडल में शामिल मोटर 550W पावर रेटिंग के साथ आती हैं और यह 1200W की पीक पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसकी टॉप स्पीड 42Kmph है। इस स्कूटर में आपको 2.688kWh क्षमता की बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 122Km की दूरी तय कर सकता है। बैटरी फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटों का समय लेती है। Hero Electric Optima चार वेरिएंट्स में आता है, जिनके स्पेसिफिकेशन्स में अंतर हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 41,770 रुपये से शुरू होती है।
Advertisement

वहीं, Photon के टॉप-मॉडल में शामिल मोटर 1200W पावर रेटिंग के साथ आती हैं और कंपनी का दावा है कि यह मोटर अधिकतम 1800W की पावर जनरेट कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 45Kmph है। इस स्कूटर में आपको 2.688kWh क्षमता की Lithium-ion बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 80KM तक की दूरी तय कर सकता है। बैटरी फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटों का समय लेती है। Hero Electric Photon दो वेरिएंट्स में आता है, जिनके स्पेसिफिकेशन्स में अंतर हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 61,868 रुपये से शुरू होती है।
 

Bajaj Chetak

Bajaj अपने 90 के दशक के बेहद लोकप्रिय स्कूटर चेतक (Chetak) को एक बार फिर बाज़ार में वापस लाई है और इस बार इसे आधुनिक बनाया गया है। नया Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी मोटर 3800W पावर रेटिंग के साथ आती है, जो 4,080W की पीक पावर जनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिगंल चार्ज में 85 से 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटों का समय लगाती है। इसकी टॉप स्पीड 70Kmph है। इसका डिज़िटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर बेहद आधुनिक दिखाई देता है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह जीपीएस और नेविगेशन भी सपोर्ट करता है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है और साथ ही यह पार्किंग असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम और जीयो फेंसिंग सपोर्ट से लैस है। इसकी एक खासियत रिवर्स मोड है, जिसके जरिए आपको इसे पीछे धकेलने के लिए पैरों का इस्तेमाल नहीं करना होगा। स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसकी कीमत लगभग 1,15,000 रुपये (Ex-Showroom) से शुरू होती है।
Advertisement
 

TVS iQube

TVS का पहला और फिलहाल एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है iQube, जो आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 3000W पावर रेटिंग के साथ आती है, जो 4,400W की पीक पावर जनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिगंल चार्ज में 75KM की दूरी तय कर सकता है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटों का समय लगाती है। इसकी टॉप स्पीड 78Kmph है। बैटरी की क्षमता 2.25kWh है और यह Lithium-ion बैटरी है। यह स्कूटी भी मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी और GPS नेविगेशन सपोर्ट करती है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है और साथ ही यह पार्किंग असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम और जीयो फेंसिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें रिवर्स मोड भी मिलता है। इसकी कीमत लगभग 1,08,00 रुपये (Ex-Showroom) से शुरू होती है।
 

Ather 450X / Ather 450 Plus

Ather एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट-अप है, जो धीरे-धीरे अच्छा नाम कमा रहा है। कंपनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 450X और 450 Plus कई आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं। 450X में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें ईको, राइड और स्पोर्ट शामिल है। इन तीनों में रेंज में अंतर आता है। ईको मोड में यूज़र 85KM, राइड मोड में 70KM और स्पोर्ट्स मोड में 60KM की रेंज निकाल सकता है। इसमें 2.9kWh क्षमता की बैटरी मिलती है। इसकी 6kW क्षमता की मोटर 26Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 10 मिनट के चार्ज पर 15KM चल सकता है।

वहीं, इसका एक मॉडल Ather 450 Plus के नाम से आता है। इस वेरिएंट में आपको अधिकतम 70KM की रेंज मिलती है। इसकी मोटर 5.4kW क्षमता के साथ आती है, जो अधिकतम 22Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस वेरिएंट में 10 मिनट का चार्ज आपको 10KM की राइड कराने में सक्षम है। ये स्कूटर्स रिवर्स मोड, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस आते हैं। 450X वेरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल अलर्ट्स और म्यूज़िक कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं। इन दोनों स्कूटर्स की कीमतें सब्सीडी के हिसाब से विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हैं।
Advertisement
 

Revolt RV 300 / Revolt RV 400

Micromax के मालिक की नई कंपनी Revolt पूरी तरह से भारतीय कंपनी ने, जिसने Revolt RV 300 और RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। दोनों बाइक दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस आती हैं। RV 300 में 1500W रेटिंग वाली मोटर मिलती है, जो 65KM प्रति घंटा तक की अधिकतम स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 2.7kWh क्षमता की बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि यह 80KM से 180KM तक की रेंज दे सकती है। इसकी बैटरी 4.2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 94,999 रुपये है।

वहीं, RV 400 में 3000W रेटिड मोटर मिलती है, जो 85KM प्रति घंटा तक की अधिकतम स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 3.24kWh क्षमता की बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि यह 80KM से 150KM तक की रेंज दे सकती है। इसकी बैटरी 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 94,999 रुपये है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1,18,999 रुपये से शुरू होती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Semicon India 2025: भारत का पहला सेमीकंडक्टर चिप Vikram 32-bit तैयार, PM मोदी ने कही ये बड़ी बात
  2. Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज होगी 9 सितंबर को लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत, यहां जानें
  3. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
  4. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकार
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज होगी 9 सितंबर को लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत, यहां जानें
  2. Realme 15T vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  3. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
  4. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  5. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  6. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  7. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  8. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  9. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  10. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.