Lollipop Star एक ऐसे गैजेट के रूप में लॉन्च किया गया है जो बिना ईयरबड्स, बिना स्पीकर्स, और बिना किसी विजिबल हार्डवेयर डिवाइस के ऑडियो का अनुभव देता है।
Lollipop Star एक ऐसे गैजेट के रूप में लॉन्च किया गया है जो बिना ईयरबड्स, बिना स्पीकर्स, और बिना किसी विजिबल हार्डवेयर डिवाइस के ऑडियो का अनुभव देता है।
Photo Credit: Unsplash
CES 2026 में एक बेहद अनोखा गैजेट पेश किया गया है। यह एक लॉलीपॉप है जिसे मुंह में लेकर चबाने से म्यूजिक सुनाई देता है। यह म्यूजिक बाहर से कानों में नहीं, बल्कि भीतर से दिमाग में सुनता है। यानी अब आपको म्यूजिक सुनने के लिए ईयरफोन, और ईयरबड्स जैसे वियरेबल्स की भी जरूरत नहीं होगी। यह अनोखा गैजेट बोन कंडक्शन तकनीक पर काम करता है। इनमें ऐसी तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि चबाते समय ये दांतों और जबड़े को माध्यम बनाकर भीतर ही भीतर कानों तक म्यूजिक पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं डिटेल
Lollipop Star एक ऐसे गैजेट के रूप में लॉन्च किया गया है जो बिना ईयरबड्स, बिना स्पीकर्स, और बिना किसी विजिबल हार्डवेयर डिवाइस के ऑडियो का अनुभव देता है। यह देखने में एक साधारण लॉलीपॉप जैसा है लेकिन बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। लॉलीपॉप में छोटा इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल लगा होता है, जो स्टिक के नीचे बटन और वाइब्रेशन मैकेनिज्म के साथ आता है। यूजर इसे पीछे के दांतों से काटता है, जिससे पैदा हुई वाइब्रेशन जबड़े से गुजर कर आंतरिक कान तक पहुंचती है और बिना किसी बाहरी ध्वनि के म्यूजिक बजता सुनाई देता है।
सीधे शब्दों में कहें तो दांतों की मदद से जब इंसान लॉलीपॉप को चबाता है तो यह साउंड वाइब्रेशंस को जबड़े की हड्डी के माध्यम से सीधे भीतरी कान में पहुंचाता है। यानी चबाने से ही साउंड बजती है और भीतर ही सुनाई देती है। इसका फायदा यह होता है कि ध्वनि ईयरड्रम से होकर नहीं गुजरती है जिससे कि यूजर आसपास की आवाजें भी सुन सकता है। जबकि म्यूजिक एकदम से साफ सुनाई देता है। गैजेट को अभी एक प्रोटोटाइप के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। यह गैजेट इस बात को प्रमाणित करता है कि कैसे टेक्नोलॉजी की मदद से अब ऑडियो कानों और स्क्रीनों को छोड़कर फिजिकल फॉर्मेट में भी प्रवेश कर रहा है।
लॉलीपॉप कैंडी तीन फ्लेवर में आता है। हरेक फ्लेवर के साथ अलग कलाकार का ट्रैक जुड़ा हुआ है। उदाहरण के लिए आइस स्पाइस के गाने वाला पीच फ्लेवर लॉलीपॉप है। जबकि अकॉन के ट्रैक के साथ ब्लूबेरी फ्लेवर वाला लॉलीपॉप है। वहीं अरमानी व्हाइट के ट्रैक वाला लाइम फ्लेवर लॉलीपॉप है। लॉलीपॉप की कीमत $8.99 (लगभग 750 रुपये) है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी