Kia Sonet Aurochs Edition: नए लुक के साथ लॉन्च हुआ सोनेट का स्पेशल एडिशन, जानें कीमत
Kia Sonet Aurochs Edition: नए लुक के साथ लॉन्च हुआ सोनेट का स्पेशल एडिशन, जानें कीमत
Kia Sonet Aurochs Edition में मुख्य बदलाव लुक में किए गए हैं। इसमें मस्कुलर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट शामिल की गई हैं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 9 मई 2023 21:58 IST
Kia Sonet Aurochs Edition की शुरुआती कीमत 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
ख़ास बातें
Sonet Aurochs Edition का 1L turbo iMT वेरिएंट 11.85 लाख रुपये में लॉन्च
1.5L iMT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.65 लाख रुपये
1.5L AT वेरिएंट 13.45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है
विज्ञापन
Kia ने भारत में Sonet का नया Aurochs Edition लॉन्च किया है, जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव शामिल हैं। किआ सोनेट का यह स्पेशल एडिशन HTX वेरिएंट पर आधारित है और लाइन-अप में HTX और HTX+ वेरिएंट के बीच में फिट होता है। इसमें मूल वर्जन की तुलना में बड़े स्किड प्लेट की बदौलत ज्यादा मस्कुलर फ्रंट और रियर लुक मिलता है। डोर सिल्स, सेंटर व्हील कैप और फ्रंट बंपर पर टेंजेरीन इंसर्ट को भी जोड़ा गया है।
Kia Sonet Aurochs Edition price in India, features
Sonet Aurochs Edition का 1L turbo iMT वेरिएंट 11.85 लाख रुपये, 1L turbo DCT वेरिएंट 12.39 लाख रुपये, 1.5L iMT वेरिएंट 12.65 लाख रुपये और 1.5L AT वेरिएंट 13.45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसे चार कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग स्लीवर, ग्रेविटा ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में पेश किया गया है।
Kia Sonet Aurochs Edition में मुख्य बदलाव लुक में किए गए हैं। इसमें मस्कुलर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट शामिल की गई हैं। सेंटर व्हील कैप और फ्रंट बंपर पर टेंजेरीन इंसर्ट दिया गया है। वहीं, कंपनी ने टेंजेरीन एक्सेंट के साथ Aurochs बैजिंग को जोड़ा है।
अंदर की तरफ कोई बदलाव नहीं है। इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक LED हेडलैंप, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल मिलता है। रियर में AC वेंट्स को भी शामिल किया गया है। सेफ्टी फीचर्स में चार एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिट्म और सभी सीट्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट्स शामिल हैं।
Kia Sonet Aurochs Edition में मौजूद 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में 120hp / 172Nm आउटपुट मिलता है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 116hp / 250Nm आउटपुट देता है। दोनों इंजन छह-स्पीड iMT से जुड़े हैं। पेट्रोल इंजन को सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है, जबकि डीजल इंजन को छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी