भारतीय रेलवे कथित तौर पर जल्द ही अपने यूजर्स के लिए रेल यात्रा संबंधित कार्यों को आसान बनाने के लिए IRCTC Super ऐप नाम की एक नई एप्लिकेशन लाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य विभिन्न रेलवे सर्विस जैसे टिकट बुकिंग, कार्गो बुकिंग, फूड ऑर्डर समेत काफी कुछ करना एक ही जगह पर लेकर आना है। यहां हम आपको एप्लिकेशन के बारे में अधिक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
IRCTC Super App में कैसे हैं फीचर्स
एक रिपोर्ट के
अनुसार, IRCTC Super ऐप कई रेलवे सर्विस को एक साथ लेकर आएगा, जिन्हें अभी अलग-अलग ऐप द्वारा कंट्रोल किया जाता है। यात्रियों के पास रिजर्व्ड और अनरिजर्व्ड दोनों तरह के टिकट बुक करने, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने, सीटों और ट्रेनों को लाइव ट्रैक करने और फूड एक्सेस करने का ऑप्शन होगा। कथित तौर पर IRCTC Super ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, यूटीएस और रेल मदद जैसे ऐप की जरूरत को खत्म कर देगा।
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐप न सिर्फ टिकट बुकिंग की सुविधा देगा बल्कि कई प्रकार की ट्रैवल और टूरिज्म सर्विस भी प्रदान करेगा। सुपर आईआरसीटीसी सुपर ऐप से इच्छुक यूजर्स हॉलिडे पैकेज, आईआरसीटीसी टूर पैकेज, होटल और बहुत कुछ की खरीदारी कर पाएंगे। IRCTC Super ऐप को इस साल सितंबर में पेश किया गया था। हालांकि, इसे इसी महीने आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्री में रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि
IRCTC रेलवे टिकटिंग में अपनी भूमिका बरकरार रखते हुए रिजर्व टिकट बुकिंग का मैनेजमेंट जारी रखेगा। यह नई ऐप कई फंक्शन को इंटीग्रेट करता है जो पहले अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध थे, जिससे यात्रियों को एक आसान अनुभव मिलता है। CRIS के साथ इंटीग्रेशन से सभी फीचर्स में सर्विस में सुधार होने की उम्मीद है। इसके अलावा ऐप कथित तौर पर IRCTC को इन सर्विस को एक प्लेटफॉर्म पर शामिल करके अपना रेवेन्यू बढ़ाने का मौका देता है।