Apple फिलहाल अपने iPhone सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 27 पर काम कर रहा है, जिसे आधिकारिक स्तर पर Apple के वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में पेश किया जाएगा।
iPhone 17 Pro Max में A19 Pro चिपसेट है।
Photo Credit: Apple
Apple फिलहाल अपने iPhone सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 27 पर काम कर रहा है, जिसे आधिकारिक स्तर पर Apple के वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में पेश किया जाएगा। Apple के आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में कुछ महीनों में पता चलेगा। हालांकि, अब तक लीक और रिपोर्ट्स में काफी कुछ पता चल चुका है, जिसमें एप्पल द्वारा किए जाने वाले अपग्रेड के बारे में सुझाव मिला है। एप्पल इस बार AI अपग्रेड, बेहतर Siri और परफॉर्मेंस में सुधार पर ध्यान दे सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
iOS 27 को Apple द्वारा जून में आयोजित होने वाले WWDC 2026 में पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसके बाद डेवलपर बीटा वर्जन जारी किया जाएगा। जुलाई में एक पब्लिक बीटा उपलब्ध होगा और स्टेबल वर्जन उसी साल के आखिर में नए iPhone मॉडल के साथ पेश किया जाएगा। iOS 27 अधिकतर लेटेस्ट iPhone का सपोर्ट करेगा।
Siri होगी स्मार्ट
Apple ने इस साल के आखिर में Siri को बेहतर बनाने का प्लान बनाया है, जिसके चलते डिजिटल एसिस्टेंट को कंपनी के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले चैटबॉट में बदल दिया जाएगा। इससे साथ ही एप्पल ओपनएआई और गूगल जनरेटिव एआई की टक्कर देने के लिए तैयार हो जाएगा। iOS 27 में सिरी में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iOS 27 में Siri पहले से ज्यादा बातचीत करने के साथ रेफ्रेंस पर बेस्ड होगा। वर्चुअल असिस्टेंट पिछली बातचीत को याद रख सकेगा, फॉलो अप सवालों को बेहतर तरीके से समझ सकेगा और यूजर्स की आदतों के आधार पर बेहतर सुझाव दे सकेगा। ऐसी भी संभावना है कि Siri बिना साफ तौर पर पूछे ही रिमाइंडर, ट्रैवल डिटेल या ऐप एक्टिविटी को ऑटोमैटिक दिखा सकेगा।
परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस
iOS 27 में परफॉर्मेंस को लेकर काफी अपग्रेड शामिल किए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल इस साल क्वालिटी और परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान देगी। बग को ठीक करने पर ध्यान दिया जाएगा।
Apple इंटेलिजेंस होगा पावरफुल
Apple इस साल iOS 27 के लॉन्च के साथ एप्पल इंटेलिजेंस को बेहतर कर सकता है। कंपनी कथित तौर पर कई नए AI-आधारित फीचर्स तैयार कर रही है। इस बार एक स्मार्ट AI बेस्ड कैलेंडर है जो ईमेल, मैसेज और यूजर्स के व्यवहार के हिसाब से जानकारी के आधार पर मीटिंग के दौरान सुझाव देने और शेड्यूल करने में मदद करेगा। एक नई हेल्थ+ मेंबरशिप सर्विस भी आ रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी