Insta360 X5 भारत में लॉन्च, 8K रिकॉर्डिंग और AI चिप के साथ आया नया 360° कैमरा, जानें कीमत

Insta360 X5 के साथ एक Essentials Bundle भी पेश किया गया है, जिसमें एक्स्ट्रा बैटरी, फास्ट चार्जिंग केस, सेल्फी स्टिक, स्टैंडर्ड लेंस गार्ड्स, लेंस कैप और कैरी केस शामिल हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Insta360 ने X5 की भारत में कीमत 54,990 रुपये रखी है
  • Insta360 X5 के साथ एक Essentials Bundle भी पेश किया गया है
  • इस बंडल की कीमत भारत में 67,990 रुपये रखी गई है
Insta360 X5 भारत में लॉन्च, 8K रिकॉर्डिंग और AI चिप के साथ आया नया 360° कैमरा, जानें कीमत

Photo Credit: Insta360

Insta360 ने अपना नया रग्ड 360-डिग्री कैमरा Insta360 X5 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कैमरा पिछले वर्जन Insta360 X4 का अपग्रेड है और इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, बड़े सेंसर और नई PureVideo टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। X5 कैमरा 72MP और 18MP रिजॉल्यूशन की फोटोज क्लिक कर सकता है। इसमें HDR, Interval, Starlapse और Burst मोड्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि X5 में जो सेंसर लगे हैं, वे पिछले X4 मॉडल के मुकाबले 144% बड़े हैं।

Insta360 ने X5 की भारत में कीमत 54,990 रुपये रखी है और यह डिवाइस Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Insta360 X5 के साथ एक Essentials Bundle भी पेश किया गया है, जिसमें एक्स्ट्रा बैटरी, फास्ट चार्जिंग केस, सेल्फी स्टिक, स्टैंडर्ड लेंस गार्ड्स, लेंस कैप और कैरी केस शामिल हैं। इस बंडल की कीमत भारत में 67,990 रुपये रखी गई है।

Insta360 X5 में 1/1.28-इंच सेंसर दिए गए हैं जो f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं। इसमें 360-डिग्री मोड में 8K/30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जबकि सिंगल लेंस यूज करने पर यह 4K/60fps तक रिकॉर्ड कर सकता है। कैमरा PureVideo, Timelapse, Bullet Time, Loop Recording, Road Mode और TimeShift जैसे मोड्स सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Insta360 X5 72MP और 18MP रिजॉल्यूशन की फोटोज क्लिक कर सकता है। इसमें HDR, Interval, Starlapse और Burst मोड्स दिए गए हैं। इस कैमरे में दो इमेजिंग चिप्स और एक 5nm AI चिप दिया गया है, जो PureVideo जैसी लो-लाइट रिकॉर्डिंग के लिए खासतौर पर काम करता है। डिवाइस में 6-axis Gyroscope, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2 (Low Energy) और USB 3.0 Type-C सपोर्ट मिलता है।

Insta360 X5 में Replacement Lens Kit फीचर भी दिया गया है, जिससे यूजर डैमेज होने की स्थिति में लेंस बदल सकते हैं। साथ ही इसमें स्टील मेश के साथ चार माइक्रोफोन लगे हैं, जो विंड नॉइज को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इसमें मैग्नेटिक माउंटिंग सिस्टम भी है जिससे एक्सेसरीज जल्दी बदली जा सकती हैं।

कैमरे में 2,400mAh की बैटरी है, जिसे कंपनी के मुताबिक सिर्फ 20 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज पर ये कैमरा Endurance मोड में 5.7K/24fps पर 185 मिनट तक रिकॉर्डिंग कर सकता है, जबकि 8K/30fps पर यह समय 88 मिनट तक सीमित हो जाता है। कैमरे को IP68 रेटिंग मिली है और यह 15 मीटर (49 फीट) तक वाटर-रेसिस्टेंट होने का दावा करता है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
कैमरा टाइपDigital Camera
सेंसर टाइपCMOS
बैटरी टाइपLithium ion

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »