सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकते हैं।
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सेमीफाइनल मैच हो रहा है।
Photo Credit: BCCI
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सेमीफाइनल मैच हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 30 अक्टूबर यानी आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से भारत को हरा दिया था। अब आज के मैच पर सबकी नजरें हैं तो इस वक्त लाइव देख सकते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकते हैं।
इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी आप अपने लैपटॉप, मोबाइल आदि डिवाइसेज पर इस मैच को देख सकते हैं। इसी के साथ अगर आप बिना किसी शुल्क के इस मैच को देखना चाहते हैं तो उसका तरीका भी हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि मैच को आप कहां और कितने बजे से देख सकते हैं। साथ ही कौन से प्लेटफॉर्म्स पर यह मैच टीवी पर देखा जा सकता है। और कौन से प्लेटफॉर्म पर हो रही है लाइव स्ट्रीमिंग।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच आज बुधवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के DY Patil स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू हो चुका है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट के जरिए देख सकते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar ऐप पर होगी। Jio Hotstar वेबसाइट पर भी ये मैच आप लाइव देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी