OTT पर कंटेंट देखने के मामले में भारतीय काफी आगे नजर आ रहे हैं। देश में 82 करोड़ एक्टिव इंटरनेट यूजर्स में से 70 करोड़ से ज्यादा लोग ओटीटी सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को आई एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
इंटरनेट एंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया और मार्केटिंग कंपनी कांतार ने मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है, जिसका नाम है- 'इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2023'। इसमें बताया गया है कि स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट, ब्लू-रे जैसे विकल्पों की बदौलत ओटीटी सर्विसेज इस्तेमाल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी आई है।
रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ दो साल में 2021-23 के बीच देशभर में ओटीटी सर्विसेज के इस्तेमाल में 58 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। स्टडी में 90 हजार से ज्यादा घरों को शामिल किया गया। हालांकि यह स्टडी लक्ष्यद्वीप में नहीं हुई।
रिपोर्ट को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इंडिया डिजिटल समिट-2024 में रिलीज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉर्मल टीवी के मुकाबले इंटरनेट डिवाइसेज के जरिए ज्यादा लोग वीडियो कंटेंट तक पहुंच रहे हैं। लीनियर टीवी से 18.1 करोड़ लोग वीडियो कंटेंट देख रहे हैं, जबकि इंटरनेट डिवाइसेज से 20.8 करोड़ लोग वीडियो कंटेंट देख रहे हैं। सोशल मीडिया से 57.5 करोड़ यूजर्स वीडियो कंटेंट देख रहे हैं।
रिपोर्ट कहती है कि ना सिर्फ शहरी भारत में, ग्रामीण भारत में भी इंटरनेट और ओटीटी जमकर इस्तेमाल हो रहा है। यह यूजर बेस का 50 फीसदी से ज्यादा है। खास यह है कि सबसे कम इंटरनेट यूजर बेस वाले राज्यों में भी इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं। झारखंड में 46 फीसदी और बिहार में 37 फीसदी इंटरनेट यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है।