IIT कानपुर में 33 स्टूडेंट्स को मिली 1 करोड़ रुपये से ज्यादा पैकेज वाली जॉब!

IIT कानपुर प्लेसमेंट में अबकी बार 250 के लगभग कंपनियों ने भाग लिया था।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 21 दिसंबर 2022 08:51 IST
ख़ास बातें
  • प्लेसमेंट ड्राइव 1 दिसंबर से शुरू हुआ था।
  • स्टूडेंट्स के लिए 1200 जॉब प्रोफाइल्स ऑफर की गईं।
  • स्टूडेंट्स ने 1128 ऑफर्स को स्वीकार किया।

IIT कानपुर प्लेसमेंट 2022-23 का पहला सेशन पूरा हो गया है जिसमें 1200 से ज्यादा जॉब ऑफर की गईं।

देश के आईआईआटी कॉलेजों में दिसंबर की शुरुआत से ही प्लेसमेंट भी शुरू हो गया था जो अभी भी जारी है। हाल ही में कानपुर आईआईटी में प्लेसमेंट सेशन देखने को मिला जिसमें स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है। प्लेसमेंट ड्राइव 1 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसका पहला फेज अब पूरा हो गया है जिसमें स्टूडेंट्स के लिए 1200 जॉब प्रोफाइल्स ऑफर की गईं। इनमें से स्टूडेंट्स ने 1128 ऑफर्स को स्वीकार किया जिनमें 33 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये सालाना पैकेज भी मिला है। 

IIT कानपुर प्लेसमेंट 2022-23 का पहला सेशन पूरा हो गया है। इसमें रिलायंस जियो, पीडब्ल्यूसी, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया था। जिन्होंने 33 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का एनुअल पैकेज दिया है। इंस्टीट्यूट ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इसकी डिटेल्स भी शेयर की हैं। सेशन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चला, जिसमें 1200 जॉब ऑफर्स दिए गए। इनमें से 208 प्री प्लेसमेंट ऑफर्स थे। 2022 के प्लेसमेंट सेशन में कॉलेज को 33 प्रतिशत ज्यादा ऑफर मिले हैं। इनमें 74 इंटरनेशनल ऑफर्स भी शामिल थे जो अबकी बार 57% ज्यादा हैं। 

IIT कानपुर प्लेसमेंट में अबकी बार 250 के लगभग कंपनियों ने भाग लिया था। इनमें टेक कंपनियों के साथ ही बैंकिंग फर्म भी शामिल थीं। शामिल होने वाली कंपनियों में 35 स्टार्टअप भी थे। बैंकिंग व फाइनेंस में जेपी मार्गेन, अमेरिकन एक्सप्रेस, पीडब्ल्यूसी, एक्सिस बैंक, एचएसबीसी, वेल्स फारगो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी लिमिटेड जैसी फर्में शामिल थीं। वहीं, टेक फर्मों में राकुटेन मोबाइल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, क्वालकॉम, ईएक्सएल, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएपी लैब्स, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया, लेगाटो हेल्थ टेक्नोलॉजी जैसे नाम शामिल रहे। 

IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur) में भी हाल ही में 2022 के लिए प्लेसमेंट फेज समाप्त हुआ है। इस बार के प्लेसमेंट ड्राइव में इंस्टीट्यूट को 2.64 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला है जो सबसे बड़ा है। कॉलेज में 1600 से ज्यादा ऑफर्स स्टूडेंट्स को मिले जिनमें से 48 ऑफर 50 लाख रुपये से लेकर 2.64 करोड़ रुपये तक गए हैं। स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के लिए 900 के लगभग ऑफर्स मिले हैं। कॉलेज में इस बार 300 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इनमें हाई फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग, बैंकिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टेंसी और कई कोर इंजीनियरिंग फर्म शामिल थीं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को 45 जॉब ऑफर इंटरनेशनल कंपनियों से भी मिले। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: IIT, IIT Kanpur, iit kanpur placement

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla को मिल रहा कमजोर रिस्पॉन्स, सेल्स में 37 प्रतिशत की गिरावट 
  2. पृथ्वी के बाहर इस ग्रह के चांद पर जीवन की सबसे ज्यादा आस!
  3. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉइस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
  4. सर्दियां आ गईं! मात्र Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे Amazon पर बेस्ट रूम हीटर, जानें पूरी लिस्ट
  5. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
  6. ViewSonic ने 24.5 इंच बड़ा गेमिंग मॉनिटर 165Hz डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  7. 25000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक Cuktech ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  9. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.