देश के आईआईआटी कॉलेजों में दिसंबर की शुरुआत से ही प्लेसमेंट भी शुरू हो गया था जो अभी भी जारी है। हाल ही में कानपुर आईआईटी में प्लेसमेंट सेशन देखने को मिला जिसमें स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है। प्लेसमेंट ड्राइव 1 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसका पहला फेज अब पूरा हो गया है जिसमें स्टूडेंट्स के लिए 1200 जॉब प्रोफाइल्स ऑफर की गईं। इनमें से स्टूडेंट्स ने 1128 ऑफर्स को स्वीकार किया जिनमें 33 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये सालाना पैकेज भी मिला है।
IIT कानपुर प्लेसमेंट 2022-23 का पहला सेशन पूरा हो गया है। इसमें रिलायंस जियो, पीडब्ल्यूसी, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया था। जिन्होंने 33 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का एनुअल पैकेज दिया है। इंस्टीट्यूट ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इसकी डिटेल्स भी
शेयर की हैं। सेशन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चला, जिसमें 1200 जॉब ऑफर्स दिए गए। इनमें से 208 प्री प्लेसमेंट ऑफर्स थे। 2022 के प्लेसमेंट सेशन में कॉलेज को 33 प्रतिशत ज्यादा ऑफर मिले हैं। इनमें 74 इंटरनेशनल ऑफर्स भी शामिल थे जो अबकी बार 57% ज्यादा हैं।
IIT कानपुर प्लेसमेंट में अबकी बार 250 के लगभग कंपनियों ने भाग लिया था। इनमें टेक कंपनियों के साथ ही बैंकिंग फर्म भी शामिल थीं। शामिल होने वाली कंपनियों में 35 स्टार्टअप भी थे। बैंकिंग व फाइनेंस में जेपी मार्गेन, अमेरिकन एक्सप्रेस, पीडब्ल्यूसी, एक्सिस बैंक, एचएसबीसी, वेल्स फारगो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी लिमिटेड जैसी फर्में शामिल थीं। वहीं, टेक फर्मों में राकुटेन मोबाइल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, क्वालकॉम, ईएक्सएल, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएपी लैब्स, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया, लेगाटो हेल्थ टेक्नोलॉजी जैसे नाम शामिल रहे।
IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur) में भी हाल ही में 2022 के लिए प्लेसमेंट फेज समाप्त हुआ है। इस बार के प्लेसमेंट ड्राइव में इंस्टीट्यूट को 2.64 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला है जो सबसे बड़ा है। कॉलेज में 1600 से ज्यादा ऑफर्स स्टूडेंट्स को मिले जिनमें से 48 ऑफर 50 लाख रुपये से लेकर 2.64 करोड़ रुपये तक गए हैं। स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के लिए 900 के लगभग ऑफर्स मिले हैं। कॉलेज में इस बार 300 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इनमें हाई फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग, बैंकिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टेंसी और कई कोर इंजीनियरिंग फर्म शामिल थीं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को 45 जॉब ऑफर इंटरनेशनल कंपनियों से भी मिले।