Shanghai Auto Show 2021: यदि हम आपको बताए की Huawei ने मार्केट में नया फोन लॉन्च किया है, तो आपको यह खबर आम लगेगी, लेकिन यदि हम आपको बताए कि टेक्नोलॉजी दिग्गज ने अब अपने कदम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट भी रख दिए हैं, तो शायद आप इस खबर को और ध्यान से पढ़ेंगे। जी हां, शंघाई में चल रहे ऑटो शो में हुवावे ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जिसका नाम SF5 है। इस कार को ऑटोमोबाइल कंपनी Seres द्वारा विकसित किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी जबरदस्त रेंज है। कंपनी का दावा है कि Huawei SF5 सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर चल सकती है, जो बेहद प्रभावित करने वाली बात है।
Shanghai Auto Show 2021 में Huawei ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Seres के साथ मिलकर SF5 इलेक्ट्रिक SUV कार को पेश किया है। कार आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर दो खूबसूरत है। कार में अंदर दो स्क्रीन लगी हैं, एक स्टेयरिंग व्हील के पीछे और एक डैशबोर्ड के बीच में। अब क्योंकि यह कार इलेक्ट्रिक है और आधुनिक भी, इसलिए इसमें हुवावे ने बिल्ट-इन वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया है और साथ ही कार में इस्तेमाल के लिए खास ऑप्टिमाइज़ मोबाइल ऐप्स भी जोड़े हैं।
पावर और बैटरी की बात करते हैं। Huawei SF5 इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में दो मोटर लगी है, जो अधिकतम 550PS की पावर और 820Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। NEDC (न्यू यूरोपीयन ड्राइविंग साइकल) के अनुसार कार की अधिकमत रेंज 1,000 किलोमीटर है, लेकिन कंपनी का कहना है कि ऐसा केवल रेंज एक्स्टेंडर के जरिए मुमकिन है। Huawei का कहना है कि Seres के साथ मिलकर एक 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर इंजन तैयार किया गया है, जो SUV को 180KM की रेंज निकाल कर दे सकता है। इसके अलावा
कंपनी का दावा है कि यह कार 4.86 सेकंड में 100kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ सकती है।
Huawei SF5 को रडार और अल्ट्रासॉनिक सेंसर से लैस बनाया गया है, जिनकी मदद से कार ड्राइवर को बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव दे सकेगी। यह कार ट्रैफिक जाम में असिस्टेंस दे सकती है और टक्कर से पहले ड्राइवर को वार्निग दे सकती है। इसमें ऑटोमेटिक एमर्जेंसी ब्रेकिंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
कंपनी
VMall के जरिए चीन में SF5 की बुकिंग भी ले रही है। बुकिंग की कीमत 1,000 चीनी युआन (लगभग 11,600 रुपये) रखी गई है। कार को कई शहरों में टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और कई चीनी शहरों में यह कार 30 मई से टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी। कार को डीप ओशियन ब्लू, चारकोल ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर ग्रे और पर्ल व्हाइट रंग के विकल्पों में पेश किया गया है।