iPhone जैसे डिवाइस की कीमत काफी अधिक होती है। इसलिए यह जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपको उचित डिवाइस मिले और एक बेहतर डील हो।
iPhone की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है।
Photo Credit: Unsplash/Onur Binay
कई बार सोशल मीडिया पर और अन्य साइट्स पर आकर्षक ऑफर के चक्कर में आकर लोग iPhone खरीद लेते हैं और बाद में झूठे दावों से परेशान होते हैं। iPhone जैसे डिवाइस की कीमत काफी अधिक होती है। इसलिए यह जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपको उचित डिवाइस मिले और एक बेहतर डील मिले। अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए यह गाइड बहुत काम आ सकता है। इससे यह पता चलेगा कि आपने जो आईफोन खरीदा या खरीद रहे हैं वो नया है, रिफर्बिश्ड है, रिप्लेसमेंट है या पर्सनलाइज किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
उदाहरण के लिए हमने अपने iPhone 16 Pro के मॉडल नंबर MYND3HN/A को सिर्फ संदर्भ के लिए लिया है। हालांकि, आपके iPhone का मॉडल नंबर अलग होगा। सबसे पहले आपको अपने iPhone की सेटिंग्स ऐप पर जाना है। उसके बाद जनरल पर जाना है और फिर अबाउट पर जाना है। अब आपको मॉडल नंबर के आगे दिख जाएगा कि आपके आईफोन का मॉडल नंबर क्या है। जैसे हमारे डिवाइस का मॉडल नंबर MYND3HN/A है। मॉडल नंबर का पहला अक्षर बताता है कि डिवाइस नया है, रिफर्बिश्ड है, रिप्लेसमेंट है या पर्सनलाइज्ड है।
मॉडल नंबर M से शुरू: अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर की शुरुआत M से होती है तो आपका डिवाइस बिल्कुल नया है। इस आईफोन को एक नए डिवाइस के तौर पर खरीदा गया है। इससे यह भी साफ होता है कि यह अभी तक Apple के टेक्निकल सर्विस सेंटर पर नहीं गया है।
मॉडल नंबर F से शुरू: अगर मॉडल नंबर F से शुरू होता है तो इसका मतलब है कि आपके पास एक रिफर्बिश्ड iPhone है। Apple के टेक्निकल सर्विस सेंटर द्वारा मॉनिटर किया गया था और फिर इसे सेकंड हैंड प्रोडक्ट के तौर पर बेचा गया था।
मॉडल नंबर N से शुरू: अगर मॉडल नंबर N से शुरू होता है तो यह एक रिप्लेसमेंट यूनिट है, जिसका मतलब है कि एक iPhone रिपेयर के लिए भेजा गया था और यह यूनिट रिप्लेसमेंट के तौर पर दी गई थी। रिप्लेसमेंट iPhone नए नहीं होते हैं और ये रिफर्बिश्ड डिवाइस होते हैं। जैसे Apple सपोर्ट पर क्विक रिप्लेसमेंट के लिए रिफर्बिश्ड यूनिट्स का उपयोग किया जाता है।
मॉडल नंबर P से शुरू: अगर मॉडल नंबर P से शुरू होता है तो यह एक ऐसा डिवाइस है जिस पर स्पेशल डिजाइन किया गया है। iPhone को खरीदते हुए स्पेशल तरीके के साथ कस्टमाइज किया गया था।
मॉडल नंबर 3A से शुरू: अगर मॉडल नंबर 3A से शुरू होता है तो यह कोड बताता है कि डिवाइस एक स्टोर डेमो यूनिट था। जिसे बाद में बेच दिया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी