PAN Card में सुधार करने का यह है ऑनलाइन तरीका

PAN Card गुम हो जाए या फिर पैन कार्ड में नाम और अन्य जानकारी को अपडेट करना हो तो आपको कौन सा प्रोसेस फॉलो करना है, आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 9 अक्टूबर 2018 16:42 IST
ख़ास बातें
  • पैन कार्ड में हो गई गलती तो आसानी से कर सकते हैं ठीक
  • पैन कार्ड में नाम और अन्य जानकारी को अपडेट करने का सरल तरीका
  • जानें, पैन कार्ड अपडेट करने के लिए चाहिए कौन-कौन से दस्तावेज
ITR भरने, बैंक और अन्य कई जगहों पर PAN Card की आवश्यकता होती है। नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना का प्रोसेस काफी सरल है। PAN Card गुम हो जाए या फिर पैन कार्ड में नाम और अन्य जानकारी को अपडेट करना हो तो आपको कौन सा प्रोसेस फॉलो करना है, आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे। आज हमारे द्वारा बताए गए ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो कर आप पैन कार्ड को रिप्रिंट या फिर आसानी से अपडेट कर सकते हैं। ऐप्लिकेशन प्रोसेस होने के बाद आपका पैन कार्ड प्रिंट होकर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
 

PAN Card में ऐसे बदलें अपना नाम

आज हम आपको पैन कार्ड को अपडेट करने के स्टेप्स बताएंगे। तो आइए सबसे पहले शुरुआत करते हैं नाम से। पैन कार्ड में नाम बदलने के कई कारण हो सकते हैं ( शादी के बाद नाम में बदलाव या अन्य कारण)। यह भी हो सकता है कि पैन कार्ड में नाम गलत प्रिंट हो गया हो। हम आपको Aadhaar eKYC के जरिए नाम अपडेट करने का तरीका बताएंगे। अगर आपका नाम आधार कार्ड में सही है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। अगर आधार में भी नाम सही नहीं है तो आपको अन्य दस्तावेज सबमिट करने होंगे। आप चाहें तो मैरिज सर्टिफिकेट या फिर अन्य प्रामाणिक दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट आदि जमा कर सकते हैं।
 

PAN Card अपडेट  के लिए चाहिए ये दस्तावेज

पैन कार्ड अपडेट करने के लिए उन्हीं दस्तावेजों की जरूरत होती है जो नए पैन कार्ड को बनवाते वक्त चाहिए होते हैं। आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्म तिथि के लिए दस्तावेज की जरूरत होगी। आईडी प्रूफ में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि दस्तावेज। एड्रेस प्रूफ में बिजली का बिल, पानी का बिल, वोटर आईडी कार्ड। जन्म तिथि के लिए जन्म प्रमाणपत्र, मैट्रिक परीक्षा सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की जरूरत होती है।
 

ऐसे करें पैन कार्ड अपडेट और रिप्रिंट

1) पैन कार्ड को रिप्रिंट करने या अपडेट करने के लिए NSDL या UTITSL वेबसाइट पर जाएं। हम एनएसडीएल साइट पर गए और इसके बाद हमने इन सभी स्टेप्स को फॉलो किया।

2) सबसे पहले ऐप्लिकेशन टाइप पर जाएं, इसके बाद Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड सबमिट करें।

3) इसके बाद आपको यह चुनना होगा कि आप पैन के लिए दस्तावेज कैसे देना चाहते हैं। आप चाहें तो यह e-KYC के जरिए दस्तावेज जमा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए Aadhaar Card की जरूरत होगी। आप e-Sign के जरिए स्कैन तस्वीर को सबमिट कर सकते हैं या फिर दस्तावेज को भेज सकते हैं। हमने ई-केवाईसी के जरिए दस्तावेज सबमिट करें। जहां भी आपको लाल (*) चिन्ह दिखाई दे, वहां जानकारी को भरने के बाद नेक्सट पर क्लिक करें।
Advertisement
 

4) लाल (*) चिन्ह वाली जगह में अपनी निजी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

5) ध्यान रखें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी आधार कार्ड पर मौजूदा डिटेल से मिलनी चाहिए। अगर जानकारी आधार कार्ड पर मौजूद जानकारी से अलग हुई तो आप प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाएंगे। भुगतान के बाद यह दिखाई देगा कि जानकारी दोनों जानकारी एक दूसरे से मिलती जुलती नहीं है। अगर ऐसा होता है तो आपके पैसे वापस मिल जाएंगे। इसलिए सलाह दी जाती है कि सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले दर्ज की जानकारी को दोबारा चेक कर लें।
Advertisement

6) इसके बाद उस दस्तावेज का चयन करें, जिसे आप ऐप्लिकेशन के साथ लगाना चाहते हैं। हमने eKYC पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी को भरा और Proceed पर क्लिक किया।

7) ऐसा करने के बाद आपको शुल्क राशि दिखाई देगी। भारतीय नागरिकों को रिप्रिंट या अपडेट करने के लिए 120 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के लिए Pay Confirm पर क्लिक करें।
Advertisement

8) पेमेंट डिटेल की जानकारी दर्ज करें और राशि का भुगतान करें। इसके बाद नया पेज ओपन होगा जो आपको दिखाएगा कि आपकी ट्रांजेक्शन सफल रही। इसके बाद आपको बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजेक्शन नंबर मिलेगा। इन दोनों को सेव कर लें और फिर Continue पर क्लिक करें।
Advertisement

9) इसके बाद आधार को प्रमाणित करना होगा। आधार कार्ड नंबर के नीचे बने बॉक्स पर Tick करें और फिर Authenticate पर क्लिक कीजिए।

10) अगर आपकी निजी जानकारी आधार कार्ड पर मौजूदा जानकारी से मिलती है तो Continue with e-Sign / e-KYC पर क्लिक करें।

11) चेक बॉक्स पर Tick करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करें।

12) इसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

13) इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ऐप्लिकेशन फॉर्म दिखाई देगा। इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें, आपको यह ईमेल के जरिए भी प्राप्त होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  2. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  3. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
#ताज़ा ख़बरें
  1. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  2. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  3. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  4. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  5. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  6. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  7. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  8. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  9. OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
  10. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.