स्लो WiFi और कमजोर सिग्नल का आसान इलाज, ये रहे 5 आसान हैक्स
स्लो WiFi और कमजोर सिग्नल का आसान इलाज, ये रहे 5 आसान हैक्स
WiFi सिग्नल रेडियो वेव्स की तरह चारों ओर फैलते हैं। अगर आपका राउटर घर के एक कोने में रखा है, तो उसका आधा सिग्नल वेस्ट हो जाता है और बाकी घर में कमजोर पहुंचता है। इसे किसी ऐसी जगह रखें जो घर के सेंटर में हो, खुली जगह हो और ज्यादा ऊंचाई पर हो।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 29 अप्रैल 2025 15:40 IST
Photo Credit: Pixabay
ख़ास बातें
अगर आपका राउटर घर के कोने में रखा है, तो उसका आधा सिग्नल वेस्ट हो जाता है
राउटर के पास माइक्रोवेव, फ्रिज, या मिरर हो, तो सिग्नल कमजोर पड़ सकता है
हफ्ते में एक बार राउटर को रीस्टार्ट करना चाहिए
विज्ञापन
घर में तेज इंटरनेट होना अब सिर्फ लग्जरी नहीं, जरूरत बन चुका है। लेकिन क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि एक कमरे में WiFi अच्छे से चलता है और दूसरे में बिल्कुल कमजोर हो जाता है? कई बार तो कुछ कोनों में इंटरनेट पूरी तरह गायब भी हो जाता है। खासकर जब राउटर एक कमरे में हो और आपको वीडियो कॉल दूसरे फ्लोर या बेडरूम से करनी पड़े, तब ये परेशानी और बढ़ जाती है।
असल में, WiFi के सिग्नल को दीवारें, मेटल, इलेक्ट्रॉनिक्स और यहां तक कि फर्नीचर भी ब्लॉक कर सकता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ आसान हैक्स की मदद से आप अपने मौजूदा राउटर को ज्यादा एफिशिएंट बना सकते हैं, बिना किसी नया गैजेट खरीदे। नीचे दिए गए 5 ट्रिक्स को आजमाएं और खुद फर्क देखें।
1. राउटर की लोकेशन बदलें, इसे कोने में नहीं सेंटर में रखें
WiFi सिग्नल रेडियो वेव्स की तरह चारों ओर फैलते हैं। अगर आपका राउटर घर के एक कोने में रखा है, तो उसका आधा सिग्नल वेस्ट हो जाता है और बाकी घर में कमजोर पहुंचता है। इसे किसी ऐसी जगह रखें जो घर के सेंटर में हो, खुली जगह हो और ज्यादा ऊंचाई पर हो।
प्रो टिप: टेबल या दीवार माउंट पर राउटर रखना ज्यादा असरदार होता है बजाए फर्श के पास रखने के।
2. मेटल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से दूर रखें
राउटर के पास माइक्रोवेव, फ्रिज, टीवी, या बड़ा मिरर हो, तो सिग्नल कमजोर पड़ सकता है। मेटल और कांच जैसी चीजें WiFi सिग्नल को रिफ्लेक्ट या ब्लॉक कर सकती हैं। जहां रखें वहां आसपास दीवारें कम हों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की भीड़ न हो।
3. राउटर का चैनल मैन्युअली बदलें
WiFi राउटर आमतौर पर अपने-आप कोई चैनल चुनता है। लेकिन अगर आपके आस-पास बहुत से लोग एक ही चैनल का इस्तेमाल कर रहे हों, तो इंटरफेयरेंस हो सकता है। इसका मतलब है स्पीड स्लो, कनेक्शन ड्रॉप और बफरिंग। राउटर की सेटिंग्स (ब्राउजर में जाकर 192.168.1.1 या जैसा आपके मॉडल का IP हो) में लॉग इन करें और Channel सेटिंग को “Auto” से बदलकर Channel 1, 6 या 11 पर सेट करें। ये तीनों चैनल आपस में ओवरलैप नहीं करते।
4. हफ्ते में एक बार राउटर को रीस्टार्ट करें
ज्यादातर लोग राउटर को महीने-दो महीने तक लगातार ऑन रखते हैं, जिससे उसकी परफॉर्मेंस धीरे-धीरे गिरने लगती है। एक सिंपल रीस्टार्ट, हफ्ते में एक बार भी राउटर की मेमोरी क्लियर कर देता है, सिग्नल स्टेबल करता है और अक्सर स्पीड में भी सुधार करता है।
प्रो टिप: चाहें तो एक प्रोग्रामेबल सॉकेट इस्तेमाल करें जो हफ्ते में एक बार ऑटोमैटिकली पावर रीसेट कर दे।
5. Repeater या WiFi Extender लगाएं (जब बाकी सब फेल हो जाए)
अगर आपका घर बहुत बड़ा है या कई फ्लोर वाला है, तो सिर्फ लोकेशन बदलने से काम नहीं चलेगा। ऐसे में एक WiFi Repeater या Extender का इस्तेमाल करें। ये छोटे डिवाइस होते हैं जो राउटर से सिग्नल कैच करते हैं और आगे पास करते हैं, जिससे डेड जोन कवर हो जाते हैं। पहले आप घर के हर कोने में जांचे जहां सिग्नल वीक हो, इसके बाद यह देखें की सिग्नल सबसे स्ट्रॉग किस जगह तक हैं और वहीं एक्सटेंडर को लगाए।
आजकल 1,000–2,500 रुपये में अच्छे ब्रांड्स के रिपीटर्स मिल जाते हैं, जिन्हें सेट करना भी आसान होता है, बस सॉकेट में लगाएं और आसान सेटअप करें।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी