Hero MotoCorp की सेल्स 14 प्रतिशत से ज्यादा घटी, कंपनी ने बताया ज्यादा बारिश का कारण

पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने Harley-Davidson की X440 को देश में लॉन्च किया था। इसकी बड़ी संख्या में बुकिंग हुई है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 1 अगस्त 2023 22:51 IST
ख़ास बातें
  • हीरो मोटोकॉर्प को बिक्री का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से मिलता है
  • इसने जुलाई में अपनी मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स के प्राइसेज बढ़ाए थे
  • हाल ही में कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में Xtreme 160 4V को पेश किया था

इस वर्ष कंपनी कुछ नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने की योजना बना रही है

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp की पिछले महीने सेल्स 14.41 प्रतिशत घटकर 3,91,310 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 4,21,288 यूनिट्स बेची थी। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि सेल्स में कमी के पीछे बड़ा कारण पिछले महीने भारी बारिश होना है। 

पिछले महीने बहुत से राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है। हीरो मोटोकॉर्प को अपनी बिक्री का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से मिलता है। पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने Harley-Davidson की X440 को देश में लॉन्च किया था। इसके लिए बुकिंग Harley-Davidson की सभी डीलरशिप्स, हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा आउटलेट्स के साथ ही ऑनलाइन भी बुकिंग कराई जा सकती है। Harley-Davidson X440 के प्राइस 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच हैं। इसे तीन वेरिएंट्स - Denim, Vivid और S में उपलब्ध कराया गया है। इसका डिजाइन विशेषतौर पर देश की स्थितियों के अनुसार बनाया गया है। 

इसमें कंपनी के पिछले मॉडल्स से भी बहुत से स्टाइलिंग के एलिमेंट लिए गए हैं। इसमें राउंड हेडलैम्प, LED लाइटिंग और LCD इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया है। इसमें हाल ही में डिवेलप किया गया 398 cc सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड मोटर है, जिससे 27 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इसके साथ ही सिक्स स्पीड गियरबॉक्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। 

हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में अपनी मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स के प्राइसेज भी बढ़ाए थे। कंपनी के टू-व्हीलर्स के प्राइस में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले अप्रैल में भी कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स के प्राइसेज में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने बताया था कि प्राइस बढ़ाने के पीछे कॉस्ट का प्रेशर और बिजनेस से जुड़े कारण हैं। हाल ही में कंपनी ने मोटरसाइकिल के कम प्राइस वाले सेगमेंट में Passion Plus को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में Xtreme 160 4V को पेश किया है। Xtreme 160R 4V का शुरुआती प्राइस 1,27,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह तीन वेरिएंट्स और तीन कलर्स में उपलब्ध है। इस वर्ष कंपनी कुछ नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें Karizma XMR 210 शामिल हो सकती है। 


 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.