GoPro Lit Hero एक्शन कैमरा मात्र 93 ग्राम वजन का है।
GoPro Max 2 में कंपनी ने 360 डिग्री 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया है।
Photo Credit: Amazon
GoPro की ओर से भारत में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नया GoPro MAX2 8K 360 कैमरा जोड़ा है जो धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही गोप्रो ने LIT HERO एक्शन कैमरा भी लॉन्च किया है। तीसरा प्रोडक्ट Fluid Pro AI गिम्बल है जो आकर्षक फीचर्स से लैस किया गया है। GoPro MAX2 एक ऐसा कैमरा है जो 8K तक वीडियो शूट कर सकता है और 360 डिग्री रिकॉर्डिंग कर सकता है। GoPro Lit Hero एक्शन कैमरा की बात करें तो यह कंपनी का लाइट वेट कैमरा है जो 93 ग्राम का है। यह 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो शूट कर सकता है और 60fps पर रिकॉर्डिंग करता है। यह 2X स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। इसके साथ ही प्रो AI गिम्बल भी मार्केट में उतारा गया है। आइए जानते हैं तीनों ही प्रोडक्ट्स के फीचर्स व कीमत के बारे में विस्तार से।
GoPro Max 2 कैमरा की कीमत भारत में Rs 57,000 रखी गई है। कंपनी ने इसके साथ इंट्रोडक्ट्री ऑफर दिया है जिसके तहत 64 जीबी एसडी कार्ड कैमरा को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। GoPro Lit Hero की बात करें तो यह कैमरा Rs. 28,500 में खरीदा जा सकता है। वहीं, Fluid Pro AI गिम्बल को 23,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
ऊपर बताया गया GoPro Max 2 इस वक्त खरीद के लिए उपलब्ध है। GoPro Lit Hero को दिसंबर की शुरुआत से खरीदा जा सकता है जबकि गिम्बल को जनवरी 2026 की शुरुआत से खरीदा जा सकेगा। ये सभी प्रोडक्ट्स Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital जैसे आउटलेट्स से खरीदे जा सकेंगे।
GoPro Max 2 में कंपनी ने 360 डिग्री 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया है। दावा है कि यह 1 बिलियन से ज्यादा कलर्स कैप्चर कर सकता है। वीडियो के अलावा इसमें 29 मेगापिक्सल पर 360 डिग्री फोटोग्राफी भी की जा सकती है। कैमरा में 6 माइक्रोफोन लगे हैं जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह 360 डिग्री ट्रू-टू-लाइफ ऑडियो अनुभव दे सकता है। इसमें वायरलेस ब्लूटूथ है और बिल्ट-इन जीपीएस का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो यह प्रोडक्ट 1960mAh बैटरी के साथ आता है। इसे कोल्ड वैदर एंड्यूरो बैटरी के तौर पर प्रोमोट किया गया है। दावा है कि यह कठिन मौसम परिस्थितियों में टिका रह सकता है। इसमें AI के साथ इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर है जो 360 डिग्री वीडियो एडिट करने में सक्षम है।
GoPro Lit Hero एक्शन कैमरा कंपनी का लाइटवेट कैमरा है जो मात्र 93 ग्राम का है। इसमें 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह 60fps पर रिकॉर्डिंग कर सकता है और 2X स्लो मोशन वीडियो कैप्चर कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि 5 मीटर तक पानी में जाने पर भी यह खराब नहीं होता है। यह फोटोग्राफी भी कर सकता है जिसके लिए 12 मेगापिक्सल इमेज सपोर्ट दिया गया है। बैटरी के लिए कहा गया है कि GoPro Lit Hero कैमरा 4K में 100 मिनट तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
GoPro Fluid Pro AI गिम्बल कंपनी ने पेश किया है। यह एक 3-एक्सिस गिम्बल है जिसमें AI के माध्यम से सब्जेक्ट ट्रैकिंग हो सकती है। कंपनी ने कहा है कि यह 400 ग्राम तक के डिवाइसेज को होल्ड कर सकता है। जरूरत के अनुसार माउंट बदले जा सकते हैं। इसमें 18 घंटे तक की बैटरी होने की बात कही गई है। इसके अलावा इसमें ऐसा फीचर दिया गया है जिससे इस पर लगी डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी