Google I/O 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यह सालाना डेवलपर इवेंट इस बार 20 और 21 मई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित Shoreline Amphitheatre में आयोजित किया जाएगा। भारत में इसका लाइव स्ट्रीम 20 मई की रात 10:30 बजे से शुरू होगा। हर साल की तरह इस बार भी इवेंट में Android, AI, Wearables और Developer टूल्स से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट्स की उम्मीद की जा रही है। कंपनी ने कुछ अपडेट्स को टीज भी किया है, जिससे यह साफ है कि Google इस बार AI इंटीग्रेशन को लेकर काफी फोकस्ड है।
Google I/O 2025 date, time details
Google I/O के इस इवेंट को यूजर्स Google द्वारा इसके लिए लाइव की गई ऑफिशियल
वेबसाइट या Google Developers के YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे। इवेंट कल, 20 मई की रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा।
Google I/O 2025: what to expect?
इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा Project Astra और Gemini AI को लेकर हो रही है। CEO सुंदर पिचाई और DeepMind के हेड डेमिस हासाबिस मिलकर Google के नए जनरेटिव AI टूल्स और उनके एप्लिकेशन दिखा सकते हैं। Gemini अब सिर्फ सर्च या चैट तक सीमित नहीं रहेगा, Google इसे Android, Wear OS, और यहां तक कि XR डिवाइसेज में भी इंटीग्रेट करने की दिशा में बढ़ रहा है।
Android 16 को लेकर भी कुछ डीटेल्स लीक हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इसमें ज्यादा एक्सप्रेसिव यूआई, लाइव एक्टिविटीज जैसी iOS जैसी फीचर्स और सिक्योरिटी अपग्रेड्स होंगे। Android 16 का पहला रोलआउट जून से Pixel फोन्स के लिए शुरू हो सकता है।
इसी के साथ Wear OS 6 भी एक अहम अपडेट होगा, जिसमें बैटरी और हेल्थ ट्रैकिंग से जुड़ी नई सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। सर्च और Chrome में Gemini AI का इंटीग्रेशन भी इस साल की बड़ी घोषणा मानी जा रही है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड हो सकता है।
डेवलपर्स के लिए भी Google I/O 2025 खास होने वाला है। Google AI Studio, NotebookLM और Gemma जैसे नए टूल्स पेश किए जा सकते हैं।