शादी की साड़ी, सोने के बिस्किट, 25kg गाय का घी! Uber में लोगों ने छोड़ा अजब-गजब सामान ...

कंपनी ने अपने Lost and Found Index India का 9वां एडिशन जारी किया

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 12 अप्रैल 2025 09:03 IST
ख़ास बातें
  • पाया गया कि मुंबई भारत का सबसे भुलक्कड़ शहर है।
  • कंपनी के अनुसार, लाल रंग की चीजें सबसे ज्यादा छोड़ी जाती हैं।
  • सबसे ज्यादा छोड़े जाने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में Samsung टॉप पर।

शादी की साड़ी, सोने के बिस्किट, गाय का घी जैसी चीजें लोग कैब में भूल गए। (प्रतीकात्मक फोटो )

Photo Credit: iStock

रोजमर्रा की जिंदगी में बस, ट्रेन, टैक्सी आदि में यात्रा के दौरान लोग अक्सर अपना कुछ सामान भूल जाते हैं। कई बार लोग ऐसा सामान भी छोड़ जाते हैं जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाए। कैब राइडिंग सर्विस देने वाली कंपनी Uber ने हाल ही में अपनी 'खोया-पाया' लिस्ट जारी की। कंपनी ने अपने Lost and Found Index का 9वां एडिशन जारी किया जिसमें बताया गया कि लोगों ने Uber में कौन-कौन सी अजब-गजब चीजें छोड़ीं। यहां पर कंपनी ने कई तरह की लिस्ट जारी कीं, जिनमें सबसे ज्यादा भुलक्कड़ शहर का नाम भी बताया। 

Uber ने हाल ही में भारत के लिए अपना 9वां Lost and Found Index जारी किया जिसमें पाया गया कि मुंबई भारत का सबसे भुलक्कड़ शहर है जहां पर लोग अक्सर चीजें कैब में छोड़ जाते हैं। लिस्ट में दूसरे नम्बर पर दिल्ली-एनसीआर रहा, और तीसरे पर पुणे। चौथा और पांचवां सबसे भुलक्कड़ शहर क्रमश: बैंगलोर और कोलकाता रहा। 

कंपनी ने यह भी बताया कि लोग कैब में आमतौर पर सबसे ज्यादा कौन सी चीजें भूलते हैं। देखें सबसे ज्यादा छोड़ी जाने वाली चीजों की लिस्ट- 
  • बैकपैक/ बैग
  • ईयरफोन्स/ स्पीकर
  • मोबाइल फोन
  • पर्स
  • चश्में
  • चाबियां
  • कपड़े
  • लैपटॉप
  • पानी की बोतल
  • पासपोर्ट

यहां पर सबसे हैरान करने वाली एक लिस्ट भी कैब सर्विस प्रोवाइडर ने शेयर की। इस लिस्ट में कुछ ऐसे सामान बताए गए जिनको देख आप भी हैरान रह जाएंगे। देखें लोगों ने कौन-कौन से अजब-गजब सामान कैब में छोड़े- 
  • 25 किलो गाय का घी
  • व्हीलचेयर 
  • बांसुरी
  • नकली बाल (विग)
  • गैस बर्नर स्टॉव
  • शादी की साड़ी
  • सोने के बिस्किट
  • टेलीस्कोप
  • अल्ट्रासोनिक डॉग बार्क कंट्रोल डिवाइस
  • हवन कुंड

ये कुछ ऐसी चीजें रहीं जो बहुत हैरान करने वाली थीं जिनको लोग कैब में छोड़कर चले गए। कंपनी ने बताया कि शनिवार वाले दिन लोग सबसे ज्यादा सामान छोड़ते हैं। इसके अलावा, लाल रंग की चीजें सबसे ज्यादा छोड़ी जाती हैं। 

सबसे ज्यादा छोड़े जाने वाले स्मार्टफोन ब्रांड
Advertisement
Uber ने इस लिस्ट में उन कंपनियों के नाम भी बताए हैं जिनके फोन लोग सबसे ज्यादा छोड़कर जाते हैं। आइए जानते हैं टॉप 3 ब्रांड जिनके स्मार्टफोन लोग अक्सर कैब में छोड़ जाते हैं- 
  1. Samsung
  2. Apple 
  3. OnePlus
ये वो तीन स्मार्टफोन ब्रांड हैं जिनके स्मार्टफोन कैब में सबसे ज्यादा छोड़े गए। 

कंपनी ने यह भी बताया कि अगर आपका कोई सामान कैब में छूट जाता है तो उसे कैसे दोबारा पाएं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Advertisement

कैब में सामान छूटे तो क्या करें
  • सबसे पहले Menu आइकन पर टैप करें। 
  • अब Your Trips पर टैप करें। यहां पर उस ट्रिप को सिलेक्ट करें जिसमें आपने अपना कोई सामान छोड़ा हो। 
  • अब Report an issue with this trip पर टैप करें। 
  • उसके बाद I lost an item पर टैप करें। 
  • इसके बाद Contact my driver about a lost item पर टैप करके ड्राइवर को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करें। 
  • नीचे स्क्रॉल करके आप अपना फोन नम्बर भी दे सकते हैं जिस पर आपको संपर्क किया जा सके। 
  • उसके बाद Submit पर टैप कर दें। 
  • अगर आपने अपना फोन ही खो दिया है तो किसी मित्र का नम्बर भी दे सकते हैं। 
  • यदि ड्राइवर आपको कॉन्टेक्ट करके बता देता है कि आपका सामान उसे मिला है तो आप उसे वापस पा सकते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो आप in-app support पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। Uber Support Team आपकी सहायता करेगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  2. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  3. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  4. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  5. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  7. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  8. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  9. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  10. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.