9 महीने की पेमेंट पर फ्री मिलेगा 3 महीने का इंटरनेट! 300 Mbps स्पीड वाला प्लान 499 रुपये में, जानें सब कुछ...

Excitel के The Cable Cutter प्लान में ग्राहकों को 300Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में यूजर्स Disney+Hotstar, Amazon Prime Video, Sony Liv समेत 18 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स के फ्री एक्सेस का लाभ उठा सकेंगे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 दिसंबर 2024 09:37 IST
ख़ास बातें
  • Excitel EOSS ऑफर के तहत यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट मिलेगा
  • नए ग्राहकों को एक साथ 9 महीने की पेमेंट करनी होगी
  • 12 महीने के लिए प्लान की इफेक्टिव कीमत 499 रुपये प्रति माह से शुरू होगी

Photo Credit: Pexels

कम कीमत में तेज रफ्तार इंटरनेट प्लान, जिसमें भरपूर डेटा मिले और साथ ही प्रीमियम OTT सर्विस और लाइव TV चैनल्स का फायदा भी शामिल हो, सुनने में ही मजेदार लगता है। एक कंपनी है, जो अपने यूजर्स को इस तरह का फायदा दे रही है, जहां मात्र 499 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत में यूजर्स को 300 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा, OTT ऐप्स एक्सेस और लाइव TV चैनल्स मिल रहे हैं। हम यहां Excitel की बात कर रहे हैं, तो अपने प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल लिमिटेड टाइम सेल चला रहा है। यूं तो इस ऑफर को कुछ महीनों पहले पेश किया गया था, लेकिन कंपनी अभी भी इसे उपलब्ध करा रही है। तो चलिए हम आपको 300Mbps तक की जबरदस्त स्पीड वाले इस प्लान में मिलने वाले ऑफर की जानकारी देते हैं।

Excitel एंड ऑफ सीजन सेल चला रहा है, जिसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को 9 महीने के लिए एक साथ पेमेंट करने पर 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रही है। इस प्लान में जबरदस्त स्पीड तो मिलेगी ही, साथ ही इसमें भरपूर डेटा यूसेज और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन दिए जाने का भी दावा किया जाता है।
 

300 Mbps at Rs 499: Offer

Excitel सीमित समय के लिए अपने यूजर्स को 300 Mbps केबल कटर प्लान में एक स्पेशल बेनिफिट दे रहा है। यूं तो इस प्लान की प्रति माह कीमत करीब 850 रुपये है, लेकिन 12 महीने के लिए एकसाथ पेमेंट करने पर प्लान बहुत सस्ता पड़ता है। हालांकि चल रही End of Season सेल के दौरान Excitel अपने ग्राहकों को एक साथ 9 महीने के लिए पेमेंट करने पर 3 महीने के लिए फ्री सर्विस दे रहा है।

कंपनी के अनुसार, यदि नए Excitel ग्राहक 300 Mbps वाले इस केबल कटर प्लान को लेते हैं, तो उन्हें केवल 9 महीने के लिए वन टाइम पेमेंट करनी होगी। ऐसा करने के लिए ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री सर्विस मिलेगी, जिससे कुल 12 महीनों के लिए इस प्लान की कीमत 499 रुपये (टैक्स अलग से) प्रति माह पड़ेगी। 
 

300 Mbps at Rs 499: Terms

यूं तो कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर में किसी प्रकार का कोई हिडन चार्ज नहीं है। लेकिन ध्यान रखें कि बताई गई 499 रुपये प्रति माह कीमत टैक्स के बिना है। टैक्स के बाद प्लान की प्रति माह कीमत अधिक होगी। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है और वर्तमान में तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए नहीं है।
 

300 Mbps at Rs 499: Benefits

Excitel के The Cable Cutter प्लान की खासियतों की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को 300Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में यूजर्स Disney+Hotstar, Amazon Prime Video, Sony Liv समेत 18 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स के फ्री एक्सेस का लाभ उठा सकेंगे। इतना ही नहीं, प्लान में 150 लाइव चैनल्स का फ्री एक्सेस मिलने का भी दावा किया गया है।
Advertisement

बता दें कि कंपनी 100 Mbps से लेकर 400 Mbps तक कई ब्रॉडब्रैंड प्लान की पेशकश करती है, जिनकी शुरुआत 449 रुपये प्रति माह से होती है। सबसे ज्यादा स्पीड (400 Mbps) वाला प्लान प्रति माह 719 रुपये (टैक्स अलग से) पड़ता है, यदि ग्राहक एक साथ 12 महीने के लिए पेमेंट करते हैं। वहीं, 6 महीने के लिए एकसाथ पेमेंट करने पर 769 रुपये प्रति माह और 3 महीने के लिए एकसाथ पेमेंट करने पर 1,119 रुपये प्रति माह (दोनों में टैक्स अलग से) कीमत पड़ती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: excitel, Excitel 300mbps Plan, 300Mbps broadband plan
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  2. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  3. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  4. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  5. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  6. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  7. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  9. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.