ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF, आ रहा है EPFO 3.0, यहां जानिए 5 बड़े बदलाव

EPFO 3.0 जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। इसमें ATM और UPI से PF विदड्रॉल, ऑनलाइन क्लेम्स और आसान करेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे, जिससे 8 करोड़ मेंबर्स को डायरेक्ट फायदा होगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 28 अगस्त 2025 16:22 IST
ख़ास बातें
  • ATM और UPI से डायरेक्ट PF विड्रॉल का नया ऑप्शन
  • ऑनलाइन क्लेम्स और करेक्शन होंगे OTP से आसान
  • डेथ क्लेम्स की प्रोसेस होगी फास्ट और झंझट-फ्री

EPFO 3.0 में नाम, जन्मतिथि या अन्य मामूली करेक्शन के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!

Photo Credit: Unsplash/ Ali Mkumbwa

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 2025 में EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) अपनी अपग्रेडेड डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है। इस नए वर्जन का मकसद 8 करोड़ से ज्यादा PF मेंबर्स को तेज, आसान और ज्यादा पारदर्शी सेवाएं देना है। पहले इसे जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग की वजह से डेट आगे बढ़ गई। अब Infosys, Wipro और TCS जैसी दिग्गज IT कंपनियों को इस प्रोजेक्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नए प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा हाइलाइट ATM और UPI से डायरेक्ट PF विड्रॉल है। यानी इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ी तो न बैंक चक्कर, न लंबा इंतजार। बस UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए और बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना जरूरी है। एक साधारण ट्रांजैक्शन में ही पैसा आपके हाथ में होगा।

इतना ही नहीं, EPFO 3.0 में PF विड्रॉल के लिए UPI सपोर्ट भी शामिल किया गया है। डिजिटल इंडिया को और मजबूत करते हुए, अब आप UPI से भी तत्काल पैसा निकाल सकेंगे। इससे अचानक आने वाली जरूरतों में काफी राहत मिलेगी।

नए प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन क्लेम और करेक्शन भी बेहद आसान बना दिए गए हैं। अब मामूली नाम, जन्मतिथि या अन्य करेक्शन के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ OTP वेरिफिकेशन के साथ घर बैठे यह सब किया जा सकेगा। वहीं, क्लेम ट्रैकिंग भी पहले से तेज और सिंपल होगी।

सबसे संवेदनशील फीचर है डेथ क्लेम का फास्ट सेटलमेंट। किसी सदस्य की मौत की स्थिति में अब नाबालिगों के लिए गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की अनिवार्यता नहीं होगी। इसका सीधा फायदा मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक मदद के रूप में मिलेगा।

EPFO 3.0 को एक मोबाइल-फ्रेंडली और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है। अब आप कहीं से भी अपने PF अकाउंट की डिटेल्स, कंट्रीब्यूशन और क्लेम स्टेटस चेक कर सकेंगे। यह कदम न सिर्फ कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि पारदर्शिता और भरोसे को भी मजबूत करेगा।

EPFO 3.0 क्या है?

EPFO 3.0 एक अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो PF सर्विसेस को और फास्ट और ट्रांसपेरेंट बनाएगा।

EPFO 3.0 कब लॉन्च होगा?

इसका रोलआउट 2025 में होगा, हालांकि टेक्निकल टेस्टिंग की वजह से जून 2025 से डिले है।

क्या PF सीधे ATM से निकाला जा सकेगा?

हां, UAN एक्टिवेटेड और आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट से PF डायरेक्ट ATM से निकाला जा सकेगा।

क्या PF विड्रॉल UPI से भी होगा?

EPFO 3.0 में UPI सपोर्ट मिलेगा, जिससे तुरंत फंड्स ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

क्लेम्स और करेक्शन कैसे होंगे?

सारे छोटे-मोटे करेक्शन और क्लेम्स ऑनलाइन OTP वेरिफिकेशन से किए जा सकेंगे।

डेथ क्लेम्स की प्रोसेस में क्या बदलेगा?

गार्डियनशिप सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी, जिससे परिवारों को जल्दी मदद मिलेगी।

EPFO 3.0 को मैनेज कौन करेगा?

Infosys, Wipro और TCS जैसी बड़ी IT कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: EPFO, EPFO 3, EPFO 3 Benefits, EPFO 3 Changes
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन
  2. IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच आज, बनेगा नया इतिहास? IND vs NZ लाइव ऐसे देखें फ्री!
#ताज़ा ख़बरें
  1. IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच आज, बनेगा नया इतिहास? IND vs NZ लाइव ऐसे देखें फ्री!
  2. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
  3. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
  4. Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन
  5. Amazon सेल में 55 इंच बड़े Samsung, Sony, Xiaomi के Smart TV हुए Rs 40 हजार से भी ज्यादा सस्ते!
  6. BMW की भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना, सेल्स में EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट
  7. Amazon की सेल में Apple, Dell, HP और कई ब्रांड्स के थिन लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
  8. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
  9. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
  10. Flipkart Republic Day Sale: 50 इंच बड़े Hisense, Haier, Philips स्मार्ट TV पर Rs 40 हजार तक डिस्काउंट!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.