• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Elon Musk की चेतावनी Tesla कर्मचारी ऑफिस में करें 40 घंटे काम, नहीं तो छोड़ दें कंपनी

Elon Musk की चेतावनी Tesla कर्मचारी ऑफिस में करें 40 घंटे काम, नहीं तो छोड़ दें कंपनी

Tesla के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने ईमेल में कहा कि 'Tesla के सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह में कम से कम 40 घंटे ऑफिस में काम करना होगा। वहीं सोशल मीडिया पर उस इमेल का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है।

Elon Musk की चेतावनी Tesla कर्मचारी ऑफिस में करें 40 घंटे काम, नहीं तो छोड़ दें कंपनी

Photo Credit: Reuters

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर पर छाए रहते हैं।

ख़ास बातें
  • Tesla कर्मचारियों को ऑफिस में कम से कम 40 घंटे काम करना होगा।
  • कोरोना के बाद से दुनिया में अधिकतर वर्क फ्रॉम होम का कल्चर पनपा है।
  • एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं।
विज्ञापन
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। जी हां दुनिया में अनोखे स्टाइल से व्यापार करने वाले एलन मस्क अब फिर से अपने नए बयान को लेकर फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कथित तौर पर मंगलवार की रात अपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के कर्मचारियों को इमेल भेजकर कहा कि वह वर्क फ्रॉम हो खत्म करके ऑफिस से काम चालू कर दें या फिर नौकरी छोड़ दें। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, Tesla के संस्थापक ने ईमेल में कहा कि 'Tesla के सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह में कम से कम 40 घंटे ऑफिस में काम करना होगा। वहीं सोशल मीडिया पर उस इमेल का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह एलन मस्क द्वारा उनके कर्मचारियों के लिए लिखा गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा कि आप नौकरी छोड़ना चाहते हैं।' रॉयटर्स के दो सूत्रों द्वारा इस ईमेल की पुष्टि की गई। 

अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह ईमेल एलन मस्क की ओर से किया या है या नहीं। अब तक टेस्ला की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है। ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क को टैग किया और मेल से संबंधित सवाल पूछा। उसके बाद एलन ने कहा कि उन्हें कहीं और काम करने का दिखावा करना चाहिए।

आपको बता दें कि 2020 की शुरुआत से कोरोना अपने चरम पर आया और उसके बाद से ही दुनिया में अधिकतर वर्क फ्रॉम होम का कल्चर पनपा है। इस दौरान सेफ्टी को चलते सभी कारोबारों, स्कूल, कॉलेज समेत अन्य चीजों को बंद कर दिया गया था। सालों तक घर से ही काम हुआ है और घर से ही पढ़ाई हुई है। जब धीरे-धीरे स्थिति सुधरी तो फिर ऑफिस से काम होना शुरू हुआ है, ऐसे में कथित तौर पर एलन मस्क फिर से अपने कर्माचरियों को ऑफिस बुलाकर काम करवाना चाहते होंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Elon Musk, Tesla, Work From Home
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. TCL Thunderbird 100MAX टीवी 100 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  2. Amazon Great Summer Sale 2024 का आखिरी दिन, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
  3. Samsung ने 55, 65 और 77 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किए नए एंट्री-लेवल OLED टीवी, जानें क्या कुछ है खास
  4. Sony Xperia 10 VI आया गीकबेंच पर नजर, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ देगा दस्तक, जानें सबकुछ
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया नया फोन से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट वर्टिकल एयर कंडीशनर, हवा से बैक्टीरिया को भी हटाता है!
  6. Black Shark ने लॉन्च की रग्ड स्मार्टवॉच GS3, AMOLED डिस्प्ले, 21 दिन बैटरी लाइफ जैसे हैं फीचर्स, जानें कीमत
  7. जनवरी से अप्रैल… दुनियाभर की टेक कंपनियों ने 80 हजार लोगों को नौकरी से निकाला
  8. Apple का iPhone 15 Pro Max बना सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  9. Realme के GT Neo 6 में होगा Snapdragon 8s Gen 3
  10. Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 8GB रैम और Android 14 के साथ आएगा HMD का अपकमिंग फोन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »