भयंकर गर्मी में चलाने जा रहे हैं AC तो उससे पहले करना न भूलें ये काम

अगर आप एसी चलाने का सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • अगर आपके पास पुराना एसी है तो सबसे पहले उसकी सर्विस करवाएं।
  • AC पर जितने स्टार होंगे उससे यह पता चलेगा कि कितनी पावर की खपत होगी।
  • इन्वर्टर एसी एनर्जी एफिशिएंट और टेंप्रेचर कंट्रोल प्रदान करते हैं।
भयंकर गर्मी में चलाने जा रहे हैं AC तो उससे पहले करना न भूलें ये काम

इन्वर्टर एसी एनर्जी एफिशिएंट होते हैं।

Photo Credit: Unsplash/Everett Pachmann

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अब गर्मी ने अपना कहर भी दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के कई हिस्सों में एसी के बिना राहत मिलना मुश्किल है। ऐसे में अगर आप एसी चलाने का सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप गर्मी से छुटकारा भी पा सकेंगे, बिजली का बिल भी बचा पाएंगे और साथ ही साथ एसी का मेंटेनेंस भी ठीक से रख पाएंगे। यहां हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एसी चलाने से पहले ध्यान में रखना है।


AC चलाने से पहले ध्यान दें ये बातें


AC की सर्विस
अगर आपके पास पुराना एसी है तो सबसे पहले उसकी सर्विस करवाएं। बिना सर्विस एसी चलाने से वह ठीक से कूलिंग नहीं करेगा और ज्यादा देर तक एसी चलाएंगे तो उससे बिल भी ज्यादा आएगा। इसके अलावा एसी की सर्विस करवाने से उसके खराब होने की संभावना कम हो जाती है। वहीं आप नियमित सर्विस करवाते रहेंगे तो उससे आपको एसी में आ रही किसी भी खराबी के बारे में समय रहते हुए पता चल जाएगा।

AC पर हैं कितने स्टार
आपके AC पर जितने स्टार अंकित होंगे तो उससे यह दर्शाता कि वह कितनी कम पावर की खपत करेगा। जितने ज्यादा स्टार तो उतनी ही ज्यादा पावर की बचत होगी। वहीं अगर स्टार कम होंगे तो बिजली ज्यादा उपयोग होगी। ऐसे में अगर आपका एसी काफी पुराना हो गया है तो आप उसे नए 5 स्टार एसी से रिप्लेस भी कर सकते हैं। हालांकि, यह बात पूरी तरह से आपके बजट पर निर्भर करती है।

इन्वर्टर AC के फायदे
इन्वर्टर एसी एनर्जी एफिशिएंट, टेंप्रेचर कंट्रोल, शांत ऑपरेशन और लंबे समय तक चलने की सुविधा प्रदान करते हैं। इन्वर्टर एसी एक वेरिएबल-फ्रीक्वेंसी ड्राइव (VFD) का इस्तेमाल करके कंप्रेसर की स्पीड को एडजेस्ट करते हैं, जिससे वे अपनी एनर्जी एफिशिएंसी बढ़ाते हैं और नॉन इन्वर्टर एसी की तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं। 

बिजली यूनिट पर ध्यान दें
जब भी एसी चलाने की शुरुआत करें तो उससे पहले ही आपको अपने पावर मीटर की यूनिट को नोट करना चाहिए। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि कितनी पावर की खपत हो रही है। फिर आपको दोबारा 1 हफ्ते पावर रीडिंग को चेक करना है, इससे यह पता चलेगा कि सामान्य उपयोग और एसी के साथ उपयोग पर कितनी बिजली की ज्यादा खपत हो रही है। आप यह भी नोट कर सकते हैं कि आपने एक दिन में कितने घंटे एसी चलाया है, जिससे आपको यह भी अंदाजा लग जाएगा कि कितने घंटे चलने पर कितना खर्च आता है। अगर आपको लगता है कि एसी ज्यादा बिजली की खपत कर रहा है तो आप कस्टमर केयर पर बात कर सकते हैं और एसी टेक्निशियन को बुलाकर चेक भी करवा सकते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: AC Service, AC Care, Air Conditioner, AC
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »