मेट्रो में यात्रा करना बस, ऑटो या टैक्सी के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक है। हर रोज दिल्ली मेट्रो में लाखों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं। मेट्रो का सिस्टम बेहद मजबूत और सुरक्षित है। इस सिस्टम को तोड़ने से भी लोग बाज नहीं आ रहे। बड़ी संख्या में लोग मेट्राे में बिना टिकट सफर करते हुए पकड़े जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो में कार्ड या टोकन के जरिए टिकट मिलता है, लेकिन लोग बिना टिकट मेट्रो में सवार हो रहे हैं। ऐसे लोगों से डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जुर्माना वसूल करती है। आपको हैरानी होगी यह जानकार कि इस साल अबतक दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट सफर करने वाले लोगों से 30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। एक आरटीआई के जवाब में इसका खुलासा हुआ है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने मेट्रो से इस बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने आरटीआई के जरिए पूछा था कि दिल्ली मेट्रो ने कितने यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। एक अन्य सवाल में जीशान ने पूछा था कि बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए लोगों से कितना जुर्माना वसूला गया और इससे डीएमआरसी ने कितना राजस्व प्राप्त किया।
जीशान हैदर के सवालों का जवाब 25 नवंबर को डीएमआरसी की ओर से दिया गया। इसमें बताया गया कि इस साल जनवरी से सितंबर तक जिन यात्रियों को बिना टिकट मेट्रो में सफर करते हुए पकड़ा गया, उनसे वसूली गई रकम 29 लाख 60 हजार 750 रुपये है। यह करीब 30 लाख रुपये हो जाते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि साल 2021 में बिना टिकट मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों से करीब 19 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था और इस साल के 9 महीनों में यह रकम 30 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट कहती है कि साल 2022 के खत्म होते-होते जुर्माने की रकम 35 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। आंकड़े बताते हैं कि मेट्रो में बिना टिकट यात्रा करते हुए सबसे ज्यादा जुर्माना जुलाई महीने में वसूला गया है, जो 4 लाख रुपये से ज्यादा था।