दिल्‍ली मेट्रो में भी बिना टिकट चढ़ रहे लोग, DMRC ने वसूले 30 लाख रुपये!

पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने मेट्रो से इस बारे में जानकारी मांगी थी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 12 दिसंबर 2022 20:35 IST
ख़ास बातें
  • जीशान हैदर ने आरटीआई में पूछा था सवाल
  • पिछले साल से ज्‍यादा जुर्माना लगाया गया है लोगों पर
  • इस साल 9 महीनों में करीब 30 लाख रुपये जुर्माना

साल 2021 में बिना टिकट मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों से करीब 19 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था और इस साल के 9 महीनों में यह रकम 30 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है।

मेट्रो में यात्रा करना बस, ऑटो या टैक्‍सी के मुकाबले ज्‍यादा सुविधाजनक है। हर रोज दिल्‍ली मेट्रो में लाखों की संख्‍या में लोग ट्रैवल करते हैं। मेट्रो का सिस्‍टम बेहद मजबूत और सुरक्ष‍ित है। इस सिस्‍टम को तोड़ने से भी लोग बाज नहीं आ रहे। बड़ी संख्‍या में लोग मेट्राे में बिना टिकट सफर करते हुए पकड़े जा रहे हैं। दिल्‍ली मेट्रो में कार्ड या टोकन के जरिए टिकट मिलता है, लेकिन लोग बिना टिकट मेट्रो में सवार हो रहे हैं। ऐसे लोगों से डीएमआरसी यानी दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जुर्माना वसूल करती है। आपको हैरानी होगी यह जानकार कि इस साल अबतक दिल्‍ली मेट्रो में बिना टिकट सफर करने वाले लोगों से 30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। एक आरटीआई के जवाब में इसका खुलासा हुआ है। 

नवभारत टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने मेट्रो से इस बारे में जानकारी मांगी थी। उन्‍होंने आरटीआई के जरिए पूछा था कि दिल्ली मेट्रो ने कितने यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। एक अन्‍य सवाल में जीशान ने पूछा था कि बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए लोगों से कितना जुर्माना वसूला गया और इससे डीएमआरसी ने कितना राजस्व प्राप्त किया। 
 
जीशान हैदर के सवालों का जवाब 25 नवंबर को डीएमआरसी की ओर से दिया गया। इसमें बताया गया कि इस साल जनवरी से सितंबर तक जिन यात्रियों को बिना टिकट मेट्रो में सफर करते हुए पकड़ा गया, उनसे वसूली गई रकम 29 लाख 60 हजार 750 रुपये है। यह करीब 30 लाख रुपये हो जाते हैं। 

दिलचस्‍प बात यह है कि साल 2021 में बिना टिकट मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों से करीब 19 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था और इस साल के 9 महीनों में यह रकम 30 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट कहती है कि साल 2022 के खत्‍म होते-होते जुर्माने की रकम 35 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। आंकड़े बताते हैं कि मेट्रो में बिना टिकट यात्रा करते हुए सबसे ज्‍यादा जुर्माना जुलाई महीने में वसूला गया है, जो 4 लाख रुपये से ज्‍यादा था।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
  2. Xbox Cloud Gaming भारत में लॉन्च, टीवी हो या स्मार्टफोन अब बिना कंसोल खेल पाएंगे गेम
  3. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox E, जानें रेंज, फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. 55, 65, 75, 85 इंच बड़े TV किए TCL ने लॉन्च, जानें कीमत
  2. Xbox Cloud Gaming भारत में लॉन्च, टीवी हो या स्मार्टफोन अब बिना कंसोल खेल पाएंगे गेम
  3. iPhone 18 Pro का डिजाइन होगा 17 Pro से काफी अलग, लीक में हुआ खुलासा
  4. अब हर कोई करेगा AI से बात! Meta ने लॉन्च किया 1600 भाषाएं समझने वाला ASR मॉडल
  5. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
  6. 100 इंच का बड़ा 4K QLED TV लॉन्च, जानें कीमत
  7. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
  8. देश में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े करोड़ों रुपये के सायबर फ्रॉड का खुलासा 
  9. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox E, जानें रेंज, फीचर्स
  10. Honor 400 सीरीज को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.