दिल्‍ली मेट्रो में भी बिना टिकट चढ़ रहे लोग, DMRC ने वसूले 30 लाख रुपये!

पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने मेट्रो से इस बारे में जानकारी मांगी थी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 12 दिसंबर 2022 20:35 IST
ख़ास बातें
  • जीशान हैदर ने आरटीआई में पूछा था सवाल
  • पिछले साल से ज्‍यादा जुर्माना लगाया गया है लोगों पर
  • इस साल 9 महीनों में करीब 30 लाख रुपये जुर्माना

साल 2021 में बिना टिकट मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों से करीब 19 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था और इस साल के 9 महीनों में यह रकम 30 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है।

मेट्रो में यात्रा करना बस, ऑटो या टैक्‍सी के मुकाबले ज्‍यादा सुविधाजनक है। हर रोज दिल्‍ली मेट्रो में लाखों की संख्‍या में लोग ट्रैवल करते हैं। मेट्रो का सिस्‍टम बेहद मजबूत और सुरक्ष‍ित है। इस सिस्‍टम को तोड़ने से भी लोग बाज नहीं आ रहे। बड़ी संख्‍या में लोग मेट्राे में बिना टिकट सफर करते हुए पकड़े जा रहे हैं। दिल्‍ली मेट्रो में कार्ड या टोकन के जरिए टिकट मिलता है, लेकिन लोग बिना टिकट मेट्रो में सवार हो रहे हैं। ऐसे लोगों से डीएमआरसी यानी दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जुर्माना वसूल करती है। आपको हैरानी होगी यह जानकार कि इस साल अबतक दिल्‍ली मेट्रो में बिना टिकट सफर करने वाले लोगों से 30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। एक आरटीआई के जवाब में इसका खुलासा हुआ है। 

नवभारत टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने मेट्रो से इस बारे में जानकारी मांगी थी। उन्‍होंने आरटीआई के जरिए पूछा था कि दिल्ली मेट्रो ने कितने यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। एक अन्‍य सवाल में जीशान ने पूछा था कि बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए लोगों से कितना जुर्माना वसूला गया और इससे डीएमआरसी ने कितना राजस्व प्राप्त किया। 
 
जीशान हैदर के सवालों का जवाब 25 नवंबर को डीएमआरसी की ओर से दिया गया। इसमें बताया गया कि इस साल जनवरी से सितंबर तक जिन यात्रियों को बिना टिकट मेट्रो में सफर करते हुए पकड़ा गया, उनसे वसूली गई रकम 29 लाख 60 हजार 750 रुपये है। यह करीब 30 लाख रुपये हो जाते हैं। 

दिलचस्‍प बात यह है कि साल 2021 में बिना टिकट मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों से करीब 19 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था और इस साल के 9 महीनों में यह रकम 30 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट कहती है कि साल 2022 के खत्‍म होते-होते जुर्माने की रकम 35 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। आंकड़े बताते हैं कि मेट्रो में बिना टिकट यात्रा करते हुए सबसे ज्‍यादा जुर्माना जुलाई महीने में वसूला गया है, जो 4 लाख रुपये से ज्‍यादा था।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 3 करोड़ की चोरी हुई लग्जरी कार, 2 साल की तलाश और ChatGPT का जादू, जानिए पूरी कहानी
  2. WhatsApp का गजब फीचर, अब AI करेगा मैसेज टाइप करने में मदद
#ताज़ा ख़बरें
  1. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  2. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
  3. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  4. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  5. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  6. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  7. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  8. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  9. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
  10. JioPC हुआ अनाउंस: TV को बना देगा पावरफुल AI कंप्यूटर! जानिए सब कुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.