Nothing अपने आगामी फोन CMF Phone 2 Pro को 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से फोन के टीजर आ रहे थे और अब आगमन की पुष्टि हुई है। ब्रांड ने सितंबर 2023 में पहले CMF फोन को लॉन्च किया था, जिसके बाद CMF सब-ब्रांड का यह दूसरा स्मार्टफोन है। आइए CMF Phone 2 Pro के फीचर्स और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टीजर में दो बड़े सर्कल, ग्रे कलर में एक छोटा सर्कल और ऑरेंज कलर में एक सर्कल नजर आया है। इससे फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने का संकेत मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरे के लिए दो बड़े सेंसर और पोर्ट्रेट के लिए एक अल्ट्रा-वाइड और एक छोटा सेंसर मिल सकता है। ऑरेंज सर्कल फ्लैश के लिए हो सकता है।
हाल ही में आए टीजर में फोन के लिए एक टेक्सचर्ड, टैक्टाइल फिनिश का खुलासा हुआ है। फोटो में एक स्क्रू के साथ एक स्लीक, मेटैलिक कॉर्नर का क्लोज-अप नजर आया है जिससे CMF के कस्टमाइजेबल डिजाइन का पता चलता है, जैसा कि CMF Phone 1 में देखा गया है।
पिछली अफवाहों के आधार पर फोन में एक मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा जो कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 हो सकता है। फोन में लैनयार्ड और अन्य एक्सेसरीज अटैच करने के लिए कस्टमाइजेबल बैक कवर और स्क्रू रहेगा। फोन में करीब 6.3 इंच की डिस्प्ले होगी, जबकि Phone 1 में 6.67 इंच की डिस्प्ले थी।
CMF इसके साथ ही तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus भी लॉन्च करेगी। CMF Buds 2 बीते साल के मॉडल का अपग्रेड है जबकि 2a और 2 Plus नए मॉडल हैं जिन्हें CMF Buds Pro 2 मॉडल के अंतर्गत रखा जाना चाहिए। कंपनी लॉन्च इवेंट को 28 अप्रैल को दोपहर 2 बजे BST / शाम 6:30 बजे IST पर आयोजित करेगी।
CMF Phone 1 Specifications
CMF Phone 1 में 6.67 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले , जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Phone 1 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 164 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी, मोटाई 8 मिमी और वजन 197 ग्राम है। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।