क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी तकनीकी खराबी के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए, जिससे कई वेबसाइट्स की सर्विस में बाधा आई।
Cloudflare सर्वर का एक ग्लोबल नेटवर्क है।
Photo Credit: Unsplash/Glenn Carstens-Peters
आज के समय में इंटरनेट इंसान के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। गांव से लेकर शहर तक यह एक दूसरे से जोड़ने के साथ-साथ दुनिया भर के अपडेट से कनेक्ट रखना का काम करता है। अगर ऐसे में थोड़ी देर के लिए भी इंटरनेट बंद हो जाए तो लोगों का बेचेनी हो जाती है और लाखों काम रुक जाते हैं जो कि इंटरनेट पर निर्भर करते हैं। हाल ही में इंटरनेट इंफ्रास्टक्चर प्रोवाइडर क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी तकनीकी खराबी के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए, जिससे कई वेबसाइट्स की सर्विस में बाधा आई। OpenAI, माइक्रोब्लॉगिंग साइट X और Spotify की सर्विस में रुकावट आई है और कुछ तो करीब तीन घंटे तक बंद रहीं। आइए जानते हैं कि Cloudflare क्या है, जिसके चलते इसकी ज्यादा रुकावट आई।
Cloudflare सर्वर का एक ग्लोबल नेटवर्क है जो लाखों वेबसाइट और ऑनलाइन एप्लिकेशन को सिक्योरिटी, परफॉर्मेंस और अन्य सर्विस प्रदान करता है। यह यूजर्स और वेबसाइट सर्वर्स के बीच एक मध्य परत के तौर पर काम करता है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, लोग अपनी वेबसाइट और सर्विस की सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए क्लाउडफ्लेयर सर्विस का उपयोग करते हैं। क्लाउडफ्लेयर दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है। आज बिजनेस,नॉन प्रोफिट, ब्लॉगर और इंटरनेट पर मौजूद हर व्यक्ति क्लाउडफ्लेयर की वजह से ज्यादा फास्ट और सुरक्षित वेबसाइट और ऐप्स का आनंद ले सकता है।
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN): यह वेबसाइट डाटा को ग्लोबल सर्वर पर कैश करता है, जिससे लोड समय कम होता है।
DDoS सिक्योरिटी: यह वेबसाइट को मैलिशियस ट्रैफिक से बचाव प्रदान करता है।
सुरक्षा और फायरवॉल: मैलिशियस रिक्वेस्ट को फिल्टर करता है।
यह घटना करीब 12:00 UTC समय पर शुरू हुई थी और इसने क्लाउडफ्लेयर की CDN, DDoS सिक्योरिटी और DNS सर्विस पर निर्भर सर्विस को प्रभावित किया। हालांकि, क्लाउडफ्लेयर ने अब इस दिक्कत का समाधान कर लिया है और कहा है कि वह एरर को मॉनिटर कर रहा है। अमेरिका में मौजूद ऑनलाइन सर्विस ने प्रोवाइडर ने शुरू में कहा था कि वह एक लेटेंट बग से प्रभावित हुआ था। क्लाउडफ्लेयर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) डेन कनेच्ट ने कहा कि यह बग बॉट मिटिगेशन का सपोर्ट करने वाली एक सर्विस में था, जो एक नियमित कॉन्फिगरेशन में बदलाव के चलते हुआ था। इससे क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क और सर्विस में बड़ी गिरावट आई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी